Policewala
Home Policewala चाची की हत्या के आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई
Policewala

चाची की हत्या के आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई

मंडला ) – मीडिया प्रभारी अभियोजन जिला मण्डला द्वारा जानकारी दी गई कि
अपर सत्र न्यायालय निवास ने अपनी चाची पर जलती हुई चिमनी फेंककर आग से जलाने एवं उपचार के दौरान पीड़िता की मृत्यु होने के मामले मेंसुनवाई करते हुए आरोपी राजा नरैती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। थाना बीजाडांडी के अपराध क्रमांक 152/2016 पर संस्थित सत्र प्रकरण क्रमांक 199/2016 के आरोपी राजा नरेती पिता बट्टू लाल नरेती उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चैंरई (जमठार) थाना बीजाडांडी द्वारा दिनांक 11.09.2016 की शाम 7.00 बजे शराब के नशे में अपनी चाची के उपर जलती हुई चिमनी फेंक कर जलाने के मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने यह निर्णय दिया। मामला इस प्रकार है, कि दिनांक 11.09.2016 को शाम 7.00 बजे राजा नरैती शराब के नशे में अपनी चाची को गालियां दे रहा था, चाची दुर्गाबाई उसे मना कर रही थी और उसे डांटा जिस पर आरोपी ने कहा कि मैं तेरा घर और तुझे दोनों को जला दूंगा। इतना कहते हुए उसने जलती हुई चिमनी लाकर उसके उपर डाल दिया जिसके कारण जलने से उसका चेहरा, गला, पीठ, सीना में चोटें एवं फफोले आ गये चमड़ी जल गई लोगों ने आग बुझाया और 100डायल पर सूचना दी।
थाना बीजाडांडी के उपनिरीक्षक अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा फरियादिया दुर्गाबाई के बताये अनुसार देहाती नालिसी लेख की गई। पीड़िता को पहले शासकीय अस्पताल बीजाडांडी में उपचार करायागया जहां उसो मरणासन्न पंचनामा तैयार कर उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल जबलपुर रिफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दिनांक 20.09.16 को उसकी मृत्यु हो गई। विवेचना उपरांत चालान मान्नीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
विचारण के दौरान न्यायालय में आई साक्ष्य पर विचार करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार लढ़िया ने आरोपी राजा नरेती को धारा 302 भादंवि में आजीवन कारावास एवं 5000/- रू अर्थदंड से दंडित किया गया। मामले में पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी निवास श्रीमती उज्ज्वला उईके द्वारा की गई।

संवाददाता– फिरदौस खान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...