मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बस्तर के करीब जिलों में 25 से 26 अक्टूबर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसी के साथ ही दो दिन संभाग में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है। लोकल सिस्टम से भी संभाग में बारिश होगी। इसी के साथ ही बस्तर के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में रात का पारा गिरेगा।
अलर्ट मोड पर प्रशासन, कलेक्टर का निर्देश
बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान दाना (Cyclonic Dana in CG) को लेकर बस्तर में भी अलर्ट जारी किया गया है। पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर तैनात। उन्होंने इसको लेकर सभी SDM को निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि बस्तर में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। नवंबर में पहले सप्ताह में बस्तर संभाग में ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी। दूसरे सप्ताह में गिरावट शुरू हो जाएगी।”
हरिहर सिंह ठाकुर पुलिस वाला न्यूज जगदलपुर
Leave a comment