गांजा के 16.740 किलो ग्राम हरे पौधे व सूखा गांजा किया जप्त
चन्देरी:- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देश के पालन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवर ओर एस डी ओ पी शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में ,अवैध माधक पदार्थों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम में शनिवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसके आधार पर थाना प्रभारी मनीष जादोन द्वारा टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने से बीस किलोमीटर दूर ग्राम टोडा से आरोपिया रानीराजा पत्नि हरपाल बुन्देला 32 साल नि० टोडा के अधिपत्य उसके घर के पीछे बनी बाखर में अवैध मादक पदार्थ गांजा के 16.740 किलो ग्राम हरे पौधे व सूखा गांजा कीमत 16000 रूपये को विधिवत जप्त कर कार्यवाही की गई।आरोपिया अपने घर पर गांजे की खेती करती हुई पायी गई, जो पूरी तरीके से अवैध है। तलाशी लेते वक्त आरोपी के घर के पास बनी बखर के पीछे जमीन पर गांजे के हरे पौधे दिखाई दिए। आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष जादौन,
उपनि कदम सिंह मीना ,सउनि अनिल कुमार, प्रआर प्रदीप शर्मा, प्रआर रामलखन, आर. दीपक रावत ,आर विपीन राजपूत, आर. ज्ञान सिंह, आर.
विश्वनाथ सिंह, आर वैभव ,आर आनंद ,महिला आर भावना, आर दीपिका की सराहनीय भूमिका रही है।
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment