चंदेरी
पांच दिवसीय आयोजित कार्यक्रमों में चंदेरी नगर के लोगों की दिखी नाराजगी
चंद लोगों के फेसबुक,व्हाट्सएप तक सिमट कर रह गया चंदेरी नगर का चंदेरी महोत्सव
चंदेरी- वर्तमान में नगर में आयोजित मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं सनसेट डेजर्ट कैंप द्वारा संयुक्त रूप से पांच दिवसीय चंदेरी महोत्सव कार्यक्रम जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । साथ ही लाखों रुपए की लागत से तैयार टेंट सिटी भी बनाई गई है। इन पांच दिवसीय आयोजनों पर मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा करोड़ रुपए का खर्च किया गया है।
जबकि चंदेरी जिला अशोकनगर आज तक ना तो पर्यटन नगर है ना ही राज्य शासन और केंद्र शासन द्वारा विधिवत रूप से पर्यटन केंद्र घोषित किया गया है।
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग चंदेरी में चंदेरी महोत्सव कार्यक्रम मनवाता है जिसमें अब तक करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं परंतु ना तो मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड और ना ही पर्यटन विभाग नगर चंदेरी को विधिवत पर्यटन केंद्र के रूप में अधिसूचित करने की कार्रवाई कर पाया है।
विधिवत रूप से पर्यटन केंद्र अधि सूचित न हो पाने के कारण चंदेरी का पर्यटन विकास पूर्णता अवरुद्ध है यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की कारगर व्यवस्था होना चाहिए पर वह नहीं है शहर के मुख्य मार्ग गलियां तथा ऐतिहासिक इमारतो तक अच्छे पहुंच मार्ग के साथ-साथ विद्युत व्यवस्था भी नहीं है जिससे रात्रि कालीन आयोजनों में तथा पर्यटकों को आवागमन में भारी कठिनाई होती है।
वर्तमान में चल रहे चंदेरी महोत्सव कार्यक्रम मैं भी विसंगति देखी गई है, जहां कीर्ति दुर्ग पर लाइट एंड साउंड शो संचालित है, परंतु कीर्ति दुर्ग तक पहुंच मार्ग पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट और बिजली व्यवस्था नहीं है इसी प्रकार जो टेंट सिटी निर्मित की गई है वहां समीप ही कटी घाटी एवं रामनगर महल तक पहुंच मार्ग है इस मार्ग पर भी स्ट्रीट लाइट में समुचित प्रकाश व्यवस्था नहीं है ऐसी कई ऐतिहासिक स्थलों एवं स्मारकों की फेहरिस्त है जिसका उल्लेख करने पर समाचार और अधिक विस्तारित होगा।
चंद ,लोगों के फेसबुक, व्हाट्सएप पर सीमित रह गया चंदेरी नगर का चंदेरी महोत्सव
नगर में चल रहे आयोजनों को लेकर नगर के लोगो में इस आयोजन के प्रति एक हेय दृष्टि का भाव आम नागरिकों में चर्चा का विषय है कि आयोजनों में केवल वीआईपी लोगों को ही जाने की अनुमति है टेंट सिटी में 5 दिन तक आम नागरिकों के लिए प्रवेश पूर्णतः वर्जित है केवल वीआईपी कैटेगरी के लोग ही टेंट सिटी में जा सकते हैं ऐसी स्थिति में लोगों का कहना है कि चंदेरी नगर में हो रहे आयोजनों में यदि चंदेरी के आम नागरिकों की भागीदारी नहीं होगी उन्हें आयोजन से दूर रखा जाएगा तो फिर किस प्रकार का आयोजन साथ ही यह भी चर्चा का विषय है कि आयोजन करताओ द्वारा कुछ चुने हुए अनाधिकृत लोगों के भरोसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर संदेश प्रसारित किया जा रहे हैं जिससे आम नागरिक को इन आयोजन के संबंध में कोई और जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है।
नागरिकों में यह भी रोष है कि जिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है उनके बारे में चंदेरी के लोगों से राय नहीं ली गई और कार्यक्रम थोपे जा रहे हैं।
वर्तमान में चल रहे चंदेरी महोत्सव के डेलिगेट्स (प्रतिनिधि मंडल)को चंदेरी के निकट प्राणपुर पर्यटन एवं क्राफ्ट ग्राम में पहुंचने का जो मुख्य मार्ग है जिस पर प्राणपुर घाटी ,अमराई रिजॉर्ट स्थित है इस मार्ग पर भी बिजली के खंभे एवं स्ट्रीट लाइट नहीं है जिससे पर्यटक एवं आम नागरिकों को भारी आसुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला से चंदेरी के प्रबुद्धजनों एवं आम नागरिकों ने यह अपील की है कि की नगर में चंदेरी महोत्सव आयोजन कराया जाना अच्छी बात है किंतु स्मारकों तथा पर्यटन स्थलों तक प्राणपुर पर्यटक ग्राम के पहुंच मार्ग तक बिजली के खंबे स्ट्रीट लाइट भी सुनिश्चित की जानी चाहिए चंदेरी नगर को विधिवत रूप से पर्यटन केंद्र घोषित करने की कार्यवाही भी की जानी चाहिए।
नगर को विधिवत पर्यटन केंद्र घोषित होने के फायदे
(1) चंदेरी विश्व सहित देश व राज्य के पर्यटन मानचित्र पर विधिवत स्थापित होगा
(2) पर्यटन केंद्र अधिसूचित होने पर निकटवर्ती इलाकों में स्थित पर्यटक स्थलों स्मारकों एवं ऐतिहासिक स्थलों का विधिवत नोटिफिकेशन हो सकेगा।
(3) केंद्र व राज्य सरकार चंदेरी के पर्यटन विकास में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराएंगे जिससे पर्यटन संवर्धन एवं समुचित विकास संभव हो सकेगा।
(4) भारत सरकार एवं राज्य सरकार चंदेरी में वायुयान कनेक्टिविटी देने को बाध्य होगी।
(5) पर्यटन विभाग का विधिवत कार्यालय स्थापित हो सकेगा।
(6) चंदेरी विधिवत पर्यटन केंद्र अनुसूचित हो जाने पर नगर में विदेशी पर्यटकों का निरंतर आवा गमन सुनिश्चित हो सकेगा जिससे रोजगार के विभिन्न आयाम स्थापित होकर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होगा
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
Leave a comment