चंदेरी
चंदेरी थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड में चल रहे कृषि एवं पशु मेले में बीती 17 मार्च 2024 को दो पक्षों में विवाद हो गया था विवाद की खबर मीडिया को लगते ही पत्रकार आविद हाशमी उक्त स्थान पर घटना की कवरेज करने पहुंचे और उक्त घटनाक्रम का कवरेज किया । उक्त घटना क्रम में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर दोनो पक्षों की शिकायत के आधार पर कई नामदज ओर अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया था। लेकिन पुलिस ने इस प्रकरण में एक पक्ष की और से कवरेज करने गए पत्रकार आविद हाशमी को संदेही आरोपी मान रही है । इस मामले की जैसे ही पत्रकार संघ को खबर लगी तो सभी एकत्रित होकर चंदेरी एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की, पत्रकारों ने पुलिस को बताया की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है ऐसे में अगर कवरेज करने गए पत्रकार को ही आरोपी बनाया जाए तो यह न्याय संगत नहीं नही। इस मामले में एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा ने सभी पत्रकारों से कहा की मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी किसी के ऊपर गलत कार्यवाही नही होगी आप निश्चिंत रहे अभी मामले की विवेचना चल रही है
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment