लखनादोन
घंसौर न्यूज़ – लखनादौन घंसौर स्टेट हाईवे जो कि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है लेकिन लेकिन वहां पर मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं रोड में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वाहन चालक अत्यधिक परेशान है स्थिति यह है कि हर दो कदम के बाद एक बड़ा गड्ढा रोड पर नजर आ रहा है जिसके कारण वाहन चालकों के माथे पर चिंता की लकीर है सरकारे सड़क मरम्मतीकरण को लेकर तमाम प्रकार के वादे करती हे लेकिन ये वादे जमीनी स्तर पर खोकले नजर आते हे लखनादोन से घंसौर की और जाने बाले स्टेट हाईवे के भी इन दिनों बुरे हाल हे समझ में नहीं आता हे की रोड में गड्डे हे या गड्डे में रोड होने से जनता को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा हे लेकिन कोई इस और ध्यान नहीं दे रहा हे बता दे की इसी हाईवे से देश एवं प्रदेश के अनेक मंत्री का आवागमन होता हे अनेक शिकायते के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा हे बताया जाता हे की बाहन चालको से टोल बसूली से साथ ही सुभिधाओ के बड़े वादे किये जाते हे लेकिन ये बादे खोकले नज़र आते हे
रोड में गड्डे होने से बढ़ रही दुर्घटनाये
बेसे तो हमारे प्रदेश में सड़क दुर्घटनाये थमने का नाम नहीं ले रही हे और लगतार सड़क में गड्डे होने से दुर्घटनाये बढ़ रही हे लखनादोन – घंसौर रोड ख़राब होने से रोड में दुर्घटनाये बढ़ रही हे आय दिन दुर्घटना की खबरे आती हे लेकिन इसके बाद भी टोल प्रबंधक के कानो में जू नहीं रेंग रही हे रोड का मरम्मतीकरण नहीं होने से आने बाले समय में अधिक दुर्घटना होने की सम्भावना जताई जा रही हे
सेकड़ो बाहन इस रोड में रोज करते हे सफ़र
जानकारी के अनुसार लखनादोन – घंसौर हाईवे पर रोज सेकड़ो वाहनो की अबजाही बनी रहती हे सेकड़ो की तादाद में ट्रक एवं आनेक बहन निकलते हे लेकिन उनको पुरे रस्ते भर बड़े बड़े गढ़गो का शिकार होना पड़ता हे इन गड्डे होने के करण गाड़ी भी च्तिग्रष्ट होती हे ये हाईवे से अन्य मुख्य शहर भी जुड़ते हे लेकिन इस रोड में आधिक गग्गे होने से ग्तेच्क चालक इस रूठ से आवाजाही करने से परेशानी का सन्मा करते हे
कंपनी के द्वारा पूरा टोल लिया जा रहा है लेकिन पूरी रोड खराब है किससे अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
राजू मराबी ( ट्रेक चालक)
इस रोड से हमारा आना जाना लगा रहता है लेकिन लखनादौन से घंसौर तक इस रूट की स्थिति बहुत खराब है जिसका प्रभाव हमारे वाहन पर पड़ता है जल्दी से जल्दी इस रोड को सुधारना चाहिए
अजय टेकाम (ट्रेक चालक)
रिपोर्टर – अमन अवधिया घंसौर
Leave a comment