टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय द्वारा आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट(24-25 फरवरी 2025) में भाग लेने हेतु जिले के उद्योगपतियों/निवेशकों के साथ जिला स्तरीय निवेशक बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर विधायक जतारा श्री हरिशंकर खटीक, श्रीमती सरोज राजपूत, पूर्व विधायक टीकमगढ़ केके श्रीवास्तव, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष राजेश साहू, सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ उद्योग विभाग के महाप्रबंधक राजशेखर पांडे सहित जिला अधिकारी तथा जिले के उद्योगपति व निवेशक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जतारा विधायक खटीक द्वारा सभी उद्योगपतियों को जीआईएस में भाग लेने के निवेदन के साथ ही आगामी समय में जिले के औद्योगिक विकास हेतु उद्योगपतियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।
बैठक में निवेशकों को जीआईएस में भागीदारी हेतु रजिस्ट्रेशन एवं अन्य जानकारी दी गयी। साथ ही कलेक्टर श्री श्रोत्रिय के द्वारा समस्त उद्योगपतियों के साथ जिले के औद्योगिक विकास के लिए चर्चा की गयी। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय द्वारा समस्त उद्योगपतियों को आश्वस्त किया गया कि उद्योग संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाएगा।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment