जबलपुर
मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया के संस्थापक राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा खेल को बढ़ावा देने हेतु जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग जबलपुर के निर्देशानुसार मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया के संयोजन में ग्रीष्मकालीन आत्मरक्षा मार्शल आर्ट खेल विधा ताइक्वांडो (कोरियन मार्शल)प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कृष्णा होम्स गार्डन परिसर बिलहरी , रॉक फोर्ट फाउंडेशन स्कूल कृपाल चौक मदन महल, प्रेमनगर बंगाली कालीबाड़ी मंदिर परिसर मदन महल , मानकुंवारी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला, श्री जानकी रमण महाविद्यालय जबलपुर में किया गया। ग्रीष्मकालीन आत्मरक्षा मार्शल आर्ट खेल विधा ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी मझौली लवकेश उपाध्याय, अध्यक्षता विजय पांडे उपाध्यक्ष मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार यादव संस्थापक मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी ऑफ इंडिया, रमेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ,सौपनिल मूर्ति मंचासीन रहे । मनचासीन अतिथियों का स्वागत स्वागत एकेडमी के प्रशिक्षक जयराज चौधरी, खिलाड़ी आदित्य शुक्ला ,मानवराज यादव, कार्तिक यादव, भौमिक सिंह जाटव, शौर्य विक्रम वीर,विधान विरहा,मानवी यादव,वैष्णवी उपाध्याय ,प्रियांशी उपाध्याय, काव्य कोरी,हार्दिग कोरी,,कामाक्षा पटेल, रेशु सिंह मसराम ,रमन झारिया , नव्या चौरसिया ने फूल- मालाए पहनाकर किया । मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा खिलाड़ियों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जाता है । एकेडमी द्वारा विगत कई वर्षों से जबलपुर जिले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आत्मरक्षा मार्शल आर्ट खेल विधा ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । कार्यक्रम का आभार व्यक्त एकेडमी के संस्थापक राजकुमार यादव ने किया ।
संवाददाता नरेश चौधरी
Leave a comment