सरवाड़ /केकडी
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र अजमेर के द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोनिया में राष्ट्रीय युवा सप्ताह अंतर्गत शारीरिक दक्षता दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति सहायक कृषि अधिकारी नारायण सिंह राठौड़ व श्रीराम जीएसएस के अध्यक्ष महावीर पाराशर रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय की प्रिंसिपल पुष्पा देवी ने की है। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक रामप्रसाद गुर्जर ने बताया कि शारीरिक दक्षता दिवस के आयोजन के तहत स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने कबड्डी व खो-खो खेल कर शारीरिक दक्षता को मजबूती प्रदान करी है। नारायण सिंह राठौड़ ने बताया कि नियमित रूप से खेलने से शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है और खेल के प्रति बालिकाओं में रुचि जागृत होती है विद्यालय के अध्यापक राजकुमार चौधरी ने बताया स्वामी विवेकानंद हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं । अतिथियों के द्वारा कबड्डी व खो-खो खेल में विजेता उपविजेताओं को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान श्री राम जीएसएस व्यवस्थापक हंसराज सोनी, राम अवतार कुम्हार, अध्यापक मुकेश कुमार,बद्री लाल धाकड़ प्रभु लाल मूंदड़ा व विवेकानंद युवा मंडल सदस्य भागचंद गुर्जर, पीरु भील, रामदेव गुर्जर ने सहयोग प्रदान किया।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment