मंडला
समस्त ग्रामवासियो के साथ ग्राम की प्राथमिक जटिल समस्याओं को लेकर स्थानीय जनपद पंचायत बीजाडांडी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी CEO, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी BEO, एवं ब्लॉक मुख्य अभियंता अधिकारी J.E.E को ग्राम से प्रस्तावित जन समस्याओं के निराकरण हेतू ज्ञापन सौपा साथ ही सचेत किया गया कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं होता है धरना प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही आगामी किसी भी चुनाव में गांव के एक भी वोट नहीं डालेंगे,
जिसमें मुख्य रूप से बहुप्रतीक्षित मांग (1) खूंटापड़ाव तिराहे से बारांगदा तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण होना जिससे कि आवागमन सुगम हो सके, बरसात में न तो स्कूल के बच्चे और न किसी विषम परिषथितियों में एम्बुलेंस तक नहीं जा सकती।
(2) ग्राम सलैया माल एवं सलैया वन ग्राम दोनों गावों में स्थान चयन करके संयुक्त नल जल योजना कि स्वीकृति,
(3) वन ग्राम सालैया के प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्रीवॉल निर्माण एवं पुराने स्कूल भवन का मरम्मतिकरण
(4) ग्राम सलैया में गांव के बीच स्थित बिजली खम्भे को साइड सिफ्टिंग जिससे कि गांव के अंदर बड़ी गाड़ियों का आवागमन हो सके साथ ही वर्तमान में pm आवास के हितग्राहियों को मटेरियल आपने घर के पास पहुँच कर मिल सके।
रिपोर्टर फिरदौस खान
Leave a comment