डिंडौरी मध्यप्रदेश
शहपुरा तहसील के ग्राम सर्वेयर (राजस्व सहायक) ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम एक आवेदन प्रस्तुत किया है। इसमें उन्होंने मानदेय भुगतान, नियमितीकरण, कार्य-सुविधाओं और तकनीकी सुधारों की मांग की है।
ग्राम सर्वेयरों ने बताया कि खरीफ फसल सर्वे कार्य पूरा होने के बावजूद उनका मानदेय अब तक भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उनके परिवारों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इसके अलावा, वे भूमि से जुड़े अन्य कार्य जैसे ई-केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री, और ROR के माध्यम से ग्रामवासियों की सहायता कर रहे हैं।
प्रमुख मांगें:
1. खरीफ फसल सर्वे कार्य का लंबित मानदेय शीघ्र भुगतान हो और प्रति माह ₹9,000 का मानदेय सुनिश्चित किया जाए।
2. सभी ग्राम सर्वेयरों को नियमित किया जाए।
3. फसल सर्वेक्षण कार्य किसी बाहरी कंपनी को न दिया जाए।
4. भूमि-संबंधी कार्यों के लिए लैपटॉप व अन्य तकनीकी सुविधाएं प्रदान की जाएं।
5. फार्मर रजिस्ट्री में आ रही सर्वर समस्याओं का समाधान हो।
ग्राम सर्वेयरों का कहना है कि इन मांगों के पूरा होने से उनके कार्यों में सुधार आएगा और ग्रामवासियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
ग्राम सर्वेयरों ने प्रशासन से आग्रह किया कि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए ताकि वे अपनी सेवाएं प्रभावी ढंग से जारी रख सकें। आवेदन सौपने के दौरान ग्रामपंचायत रनगांव के सर्वेयर जितेंद्र झारिया, टिकरिया पंचायत के सर्वेयर दुर्गेश झारिया, बडखेरा के अयोध्या प्रसाद रैदास, और पड़रिया पंचायत के सर्वेयर बसंत सहित अन्य सर्वेयर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment