छत्तीसगढ़
रायपुर
श्री राम राज्य युवा यात्रा 15 दिसंबर को श्रीलंका के अशोक वाटिका से आरंभ होकर 19 जनवरी को अयोध्या पहुंच रही है। यह यात्रा श्रीलंका के अशोक वाटिका से अयोध्या तक लगभग 10,000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी 44 दिन में पूरी करेगी। यात्रा उस मार्ग से अयोध्या आ रही है जिस मार्ग से चलकर भगवान श्री राम लक्ष्मण और सीता वनवास गए थे। इस यात्रा में मर्यादापुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की चरण पादुका भी साथ होगी।
यह यात्रा 4 जनवरी को प्रातः 9 बजे रायपुर जिले के ग्राम मूरा पहुँचेगी । मूरा में भगवान श्रीरामचंद्र की चरण पादुका के पूजन व दर्शन का भव्य कार्यक्रम रखा गया है।
इस कार्यक्रम के संयोजक प्रसिद्ध समाजसेवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा एवं सेवानिवृत्त आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि यह यात्रा हमारे ग्राम मूरा भी आएगी। इस यात्रा में मर्यादापुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की चरण पादुका रहेगी जिसे पूज्य पं लखनलाल मिश्र सेवा परिसर, ग्राम मूरा में प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक के लिए आम लोगों के पूजन एवं दर्शन हेतु रखा जाएगा।उन्होंने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान श्रीराम की चरण पादुका के दर्शन व पूजन का लाभ लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
( राजीव खरे स्टेट ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़ )
Leave a comment