डिंडौरी मध्य प्रदेश
शहपुरा – आवेदक देवलाल झारिया ने शहपुरा जनपद कार्यालय पहुंचकर अपने ग्राम पंचायत भीमपार के सचिव सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शिकायत किया गया है जिस आवदेन में दर्शाया गया है कि भीमपार के सरपंच सचिव के द्वारा बिना कुछ निर्माण कार्य किये सरकारी राशि का फर्जी बिल लगाकर आहरण कर लिया गया है और सरकारी राशि का उनके द्वारा बंदर बाट किया जा रहा है इसके शिकायत पहले भी जनपद में किया जा चुका है लेकिन आज तक ग्राम पंचायत भीमपार के ना ही कोई जांच हुई और ना ही किसी पर कार्यवाही, जबकि पहले भी ग्राम पंचायत भीमपार के भ्रष्टाचार की खबर आए दिन कई बार पेपरों में प्रकाशित होता रहा है लेकिन जनपद सीईओ के द्वारा इन पर कार्यवाही क्यों नहीं किया गया आखिर खामोशी का वजह क्या है आवेदक देव लाल ने जानकारी में यह भी बताया कि जब कार्यवाही नहीं की जाती तो उनके द्वारा 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
शहपुरा जनपद क्षेत्र के पंचायतों में चल रहा ब्लर बिलों का खेल
डिंडोरी जिला के शहपुरा जनपद क्षेत्र के पंचायत में ब्लड बिल का खेल बड़ी जमके चल रहा है और इन पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता इसका सीधा जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत भीमपार हैं जहां पर फर्जी बिल आहरण करने के लिए बिलों को ब्लर करके लगा दिया जाता है जिससे कि कोई भी इस ब्लर बिल को ना देख सके । इसकी शिकायत भी जनपद सीईओ को पहले भी किया जा चुका था लेकिन इसके बाद भी जनपद सीईओ के कानों में जूं तक नहीं रेंगा । जिस कारण पंचायत के सचिव सरपंचों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और लगातार ऐसे बिलों का धड़ल्ले से भुगतान होते जा रहे हैं पेपरों में प्रकाशित तो होते है लेकिन उन पर कार्यवाही नहीं, इससे यह लगता है कि कहीं ना कहीं उच्च अधिकारियों की मौन सहमति हैं।
रिपोर्ट- अखिलेश झारिया
Leave a comment