एक ओर स्वच्छता स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रहे है। टीबी, रेडियो, स्लोगन, गाने, होर्डिंग्स इत्यादी के माध्यम से शासन प्रशासन सहित देश की जनता को आगाह कर रहे है। ग्राम पंचायत बीजाडांडी की अनदेखी इस मिशन पर भारी पड़ रही है। खुलेआम अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। गांव के मुख्य स्थानों को छोड़ दिया जाए तो अंदरूनी हिस्सों में जहां तहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कचरादान समय पर नहीं उठने से कचरा बिखरा हुआ है। वही गांव के बीचों बीच सरकारी जमीन पर कचरे का अंबार लगा हुआ है। आस पास के रहवासी कचरे की बदबू से परेशान है। वही कचरे से उड़कर फैल रहे पोलीथिन ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। मुख्य मार्गों से लेकर तंग गलियों तक कचरा उठाने के लिए पंचायत के पास सभी संसाधन उपलब्ध है। इसके बावजूद गांव पूरी तरह साफ दिखाई नहीं दे रहा है। इसी तरह गांव की अधिकांश नालियां गंदगी से बजबजा रही है। समय पर साफ सफाई नहीं होने से लोग बदबू से परेशान है। मच्छर मक्खियां भिनभिना रहे है। इससे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है। गांव के सबसे जनपद पंचायत कालोनी में से लगे मैदानी भाग में कचरा बिखरा हुआ है।
संवाददाता – फिरदौस खान
Leave a comment