चंदेरी-ऐतिहासिक नगरी चंदेरी के ग्राम पंचायत नानकपुर में आयोजित राज्य आनंदम संस्थान द्वारा तीन दिवसीय आनंद उत्सव का समापन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस राज्य आनंदम संस्थान भोपाल सहयोग से ग्राम पंचायत सरपंच और पंचायत सचिव सविता रजक द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में आनन्द उत्सव का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों को जीवन में उत्पन्न तनाव को दूर कर उन्हें आनंदित रह कर जीवन को जीने का मार्ग प्रशस्त करना है। आनंदम उत्सव के विभिन्न सत्रों में प्रतिभागियों के द्वारा जीवन के विभिन्न आयामों को समझा गया एवं सबसे प्रमुख बात कि हम स्वयं से संवाद कैसे कर सकते हैं और जीवन में कितने भी कठिन पल आए उन्हें हम आनंद के साथ कैसे सामना कर सकतें है। दूसरे दिन महिलाओं के लिए तीसरे दिन बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन के अवसर पर प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम से प्राप्त अपने अनुभवों को शेयर किया एवं फीडबैक भी प्रदान किया। समापन के अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment