मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड, भोपाल द्वारा स्वीकृति ग्राम पंचायत दर्शनी की लोक जैवविविधता पंजी अद्यतनीकरण कार्य की द्वितीय जैवविविधता प्रबंधन समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन दिनाक 25.04.2023 को किया गया।
जिसमे जैव विविधता समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र राय, सदस्य श्री मदन, श्रीमति मधु राय, परमानंद, सीता, गुलाब बाई, मिथला बाई, तुलाराम, केश बाई, राधा बाई तथा धर्मेंद् आदि उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट इंवेस्टिगटर डॉ. राजभान साहू द्वारा जैवविविधता अद्यतनीकरण हेतु महत्वपूर्ण जनकारी द्वितीय बैठक मे प्रदान की गई। बैठक मे ग्राम-दर्शनी क्षेत्र अंतर्गत पाई जाने वाली जैवविविधता जलीय जैव विविधता , कृषि जैव विविधता, उद्यानिकी , सब्जी की विभिन्न किस्मे आदि पशुपालन गाय, भैस, बकरी मुर्गी पालन आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इन्हे जैव विविधता पंजी रजिस्टर मे जोड़ा गया।
रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू
Leave a comment