Policewala
Home क्षेत्रीय खबर ग्राम पंचायत आमागढ़ जिला सिवनी मध्यप्रदेश को मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागराकता संगठन भारत
क्षेत्रीय खबर

ग्राम पंचायत आमागढ़ जिला सिवनी मध्यप्रदेश को मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागराकता संगठन भारत



दिनांक 8 मार्च को होली धुरेडी रहते हुए,,, भी बड़े उत्साह से ग्राम आमागढ़ मे मनाया गया ,,, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस,,,
. राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगेश भाटी एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय सलाहकार समिति एवं प्रभारी संरक्षण मध्य प्रदेश तथा प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री डॉ मनोज कुमार बात्री एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय राकेश जी गहलोत मध्य प्रदेश अध्यक्ष नवनीत गुप्ता की अनुशंसा पर बड़े धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ग्राम आमा गढ़ जिला सिवनी मध्य प्रदेश मैं मनाया गया ।
जिसका प्रभार राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के वरिष्ठ सदस्य महेश चौरसिया जिला शिवनी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ सदस्य महेंद्र कटरे , आनंदी चक्रवर्ती, डॉ सुनील कुमार राव, जिला मीडिया अध्यक्ष छबीलाल कमलेशिया एवं छिंदवाड़ा जिला से पधारे हुए संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र साहू रजनी सोनी पंकज साहू दादाभाई सोनी तीरथ सनोरिया जी जाहिया जी एवं मध्य प्रदेश संरक्षक एवं प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री मनोज कुमार बात्री की उपस्थिति अनिवार्य है ।
. . राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन की ओर से लगभग 120 महिला एवं बच्चों को भोजन कराया गया एवं उनके सम्मान हेतु सभी को गुलाल का तिलक लगाकर सम्मानित किया गया । ग्राम में पहली बार किसी संस्था द्वारा महिलाओं के सम्मान में बड़ा सामाजिक आयोजन किया गया है जिसमें पंक्तियों में बैठा कर भोजन कराया गया थोड़ी सी अवस्था तो रही लगातार एक साथ बैठने की परंतु कुछ-कुछ देरी के साथ के सभी लोगों ने बड़ी समझदारी के साथ आयोजित कार्यक्रम को गति मिलती रही ,वहीं गांव के लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर धुरेदी मिलन से प्रारंभ हुआ ,सामाजिक कार्य करने वाली महिलाओं को रंग गुलाल लगाकर समानित कर नाच गाना डी जे भोजन पश्चात देर रात 10 बजे से रात भजन कीर्तन व पारंपरिक फाग के उत्सव के बाद रात 2 बजे समाप्त हुआ ।
अतः मैं मनोज कुमार बात्री मध्य प्रदेश संरक्षक एवं प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय सलाहकार समिति राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत की ओर से इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए पत्रकार बंधुओं ने भी जिसमें विशिष्ट आदरणीय मीडिया बंन्धु समाचार न्यूज चैनल ०,,,पुलिस बाला ,,,उप सम्पांदक महोदय ,,सूरज बघेलपत्रकार, नव भारत भाई मोनूराकेशसिया,, रेवा टाइम्स अंचल की पत्रकार ।आलोक दुबेजी सीएन न्यूज़ की वरिष्ठ पत्रकार छबीलाल कमलेश या कलम मेरी पहचान के पत्रकार
जयकुमार डेहरिया,,, एव ग्रामीण समाज सेविका आमागंढ़ मंण्डल ,,श्रीमति संतोषी देवी चौरसिया ,श्रीमति ममता देवी कटरे,श्रीमति आरती देवी सूर्यवंशी , श्रीमति गंगादेवीमंण्डलबार श्रीमति रूकमणीदेवी सोनवाने का विशेष सहयोग रहा ।
अतः में राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय एवं संस्थापक महोदय से आग्रह करता हूं कि इन समाजसेवियों को राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के सम्मान पत्र से नवाजा जावे जय हिंद जय भारत ।

रिपोर्ट सूरज बघेल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना प्रभारी धर्मपुर श्रीकृष्ण मावई और उनकी टीम द्वारा अवैध शराब पर की गयी बड़ी कार्यवाही

जिला ब्यूरो चीफ पन्ना मध्यप्रदेश 58 लीटर महुआ की अवैध कच्ची शराब...

पुलिस की वर्दी के पीछे भी है इंसानियत

पन्ना मध्यप्रदेश दिल झनझोर के रख देने वाली तस्वीर को सांझा करते...