कटनी मध्य प्रदेश
ढीमरखेड़ा- ग्राम खिरवा से पोड़ी कला बी का रोड जो कि पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अंतर्गत आता है का नया निर्माण कार्य आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व प्रशासन द्वारा पी.डब्ल्यू.डी. विभाग में कराया गया था। उस समय भी गुणवत्ताहीन रोड तैयार कर जनता को दिया गया था, आज वर्तमान में रोड है ही नहीं। दिनांक 07.06.2023 को शाम करीब 04 बजे से 11 बजे रात्रि तक किसी ठेकेदार के द्वारा बनाया जा रहा था जनता ने जानना चाहा कि कौन ठेकेदार काम कर रहा है तो सुपरवाइजर के द्वारा बताया गया कि ठेका पंकज राय का है ग्रामवासियों ने कहां की जब शासन ने हमें नया रोड और नाली के निर्माण कार्य का पैसा स्वीकृत किया है तो आप ठेकेदार के द्वारा रोड में बीच में आधा इंच और रोड की पटरियों में एक इंच की मोटी गिट्टी डालकर बिना डामर डालें बिना रोड के गड्ढों को भरे बिना मात्र धूल साफ कराकर रोलर चलाए बिना आयल का छिड़काव करके गुणवत्ताहीन रोड तैयार किया जा रहा है। ग्रामवासियों के द्वारा पूछने पर ठेकेदार व उनके एजेंटों ने कोई जवाब नहीं दिया तब ग्रामवासियों ने 181 में भी शिकायतें दर्ज करवाई और कहां कि जब शासन ने हमें पूरा रोड और नाली का पैसा दिया है तो हमें रोड चाहिए। इसके पश्चात ग्रामवासियों ने ठेकेदार और उनके एजेंटों से वर्क आर्डर की प्रति मांगी तो देने से मना कर दिया गया और कहा गया कि हम 15 साल पुराने बने रोड की मरम्मत कर रहे हैं जबकि मध्यप्रदेश शासन ने जनता को नया रोड और नाली निर्माण का पैसा स्वीकृत किया है ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है 2 घंटे में चार डंफर गिट्टी डालकर आधा गुणवत्ताहीन रोड लगभग 2 फुट चौड़ाई कम करके तैयार किया जा रहा है ऐसी स्थिति पर ग्रामवासियों की मांग कलेक्टर अवि प्रसाद जी से है कि हमें रोड और नाली बनाकर दिया जाना चाहिए ताकि हमें आवागमन में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसी बीच जनपद सदस्य श्रीकांत पटैल, पिछड़ा युवा मोर्चा अध्यक्ष देवशंकर पटैल, एडवोकेट जयप्रकाश शुक्ला, समाजसेवी सत्यम पाण्डेय, एडवोकेट श्रवण कुमार चौबे, नरसिंह शुक्ला, युवा वीर सेना अध्यक्ष मोहित पांडेय, जयकुमार पटैल, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी, महेश पटैल, अशोक पटैल,बिद्द्रास पटैल, रमाकांत असाटी, लल्ला झारिया, अमित नामदेव, पप्पू पाण्डेय आदि लोगों की उपस्थिति रही।
जिला रिपोर्टर जितेंद्र मिश्रा
Leave a comment