नेकी कर दरिया में डाल
शोभापुर, नर्मदापुरम मप्र।
शोभापुर :- ग्राम के समाज सेवी एवं मानव सेवा संगठन के नगर अध्यक्ष जितेंद्र पटेल के साथ हुई लेनदेन में बेईमानी पटेल द्वारा कराई गई थाने में शिकायत दर्ज थाना सुहागपुर से जानकारी लेने पर मालूम हुआ
फरियादी पटेल के हक व स्वामित्व की बलेनो कर क्रमांक एम पी 04 ईडी, 2435 को बेईमानी पूर्वक ढंग से मित्रता में छलकर शोभापुर की एक धुलाई सेंटर से चोरी करके ले जाना मित्रता की परिभाषा को तार तार कर देता है । फरियादी पटेल की मित्रता दो लोग जो की एक व्यक्ति ग्राम शोभापुर निवासी एवं दूसरा व्यक्ति जिला रायसेन निवासी बताया जा रहा है दोनों व्यक्ति दिनांक 20 /05/ 2024 को आवेदक के घर एक अन्य व्यक्ति के साथ आए और उन्होंने साथ आए व्यक्ति का नाम लखन रघुवंशी निवासी ग्राम खमरिया तहसील सिलवानी जिला रायसेन का होना बताया । साथ ही आवेदक पटेल को यह भी जानकारी दी की साथ आए लखन रघुवंशी के पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कुछ रू, की आवश्यकता है इस कारण वह अपने नाम से पंजीकृत एक फोर व्हीलर कर बलेनो का जिसका पंजीयन क्रमांक एम.पी. 04 ई.डी. 2435 हैं को बेचना चाहते हैं । तब आवेदक पटेल ने अपने दोनों मित्रों एवं साथ आये लखन रघुवंशी की बात को स्वीकार करते हुये । कार की कीमत पूछी तो लखन रघुवंशी द्वारा कार की कीमत 7 लाख रूपये बताई गई तब पटेल द्वारा लखन रघुवंशी से उक्त कार को 6 लाख दस हजार रूपये में क्रय करने का प्रस्ताव रखा जिस पर लखन रघुवंशी उक्त कार विक्रय करने हेतु सहमत नहीं हुये । बाद में 6 लाख 10 हजार रूपये में उक्त कार आवेदक पटेल के द्वारा लखन रघुवंशी से क्रय करने 18/9/20 का सौदा तय कर उक्त सौदे के स्वरूप लखन रघुवंशी को दो लोगों की उपस्थिति में 5 लाख रूपया नगद देकर उक्त क्रय सौदा बलेनो कार एवं उसके दस्तावेज लखन रघुवंशी से प्राप्त किये गये थे उक्त सौदे के संबंध में लखन रघुवंशी के द्वारा दिनांक 20/05/2024 को एक वाहन विक्रय अनुबंध पत्र भी निस्पादित कर आवेदक पटेल को दिया गया था उक्त बलेनो कार दिनांक 20/05/2024 के उपरांत 2 दिन पहले दिनांक 17/09/2024 तक आवेदक के कब्जे एवं स्वामित्व में थी किन्तु 2 दिन पहले दिनांक 17/09/2024 को पटेल के द्वारा उक्त बलेनो कार को धुलाई हेतु रमजान मिस्त्री शोभापुर की दुकान पर डाला गया था जहाँ से लखन रघुवंशी का पुत्र नितिन रघुवंशी उर्फ राजा एवं कार्तिक शर्मा, डुप्लीकेट चाबी से स्टार्ट कर बेईमानी पूर्ण ढंग से ले गये जब पटेल रमजान मिस्त्री की दुकान पर अपनी बलेनो कार को लेने हेतु गए तब पटेल को रमजान मिस्त्री के सुपुत्र एवं अरविंद पुर्विया के द्वारा बतलाया गया कि उनकी बलेनो कार को दो व्यक्ति जिनके नाम नितिन रघुवंशी निवासी खमरिया एवं कार्तिक शर्मा निवासी कुचवाड़ा के ले गये हैं ओर वे कह रहे थे कि यह कार तो हमारी हैं। जिसे जो कुछ करते बनता है कर लो हम यह गाड़ी ले जा रहे हैं धुलाई सेंटर के कर्मचारियों ने यह भी बताया कि उस दिन यह दोनों आरोपी बहुत ज्यादा शराब के नशे में थे इसलिए कोई भी इन दोनों से ज्यादा नहीं बोला और इन लोगों ने छलपूर्वक गाड़ी को वहां से ले गए इसके बाद फरियादी पटेल द्वारा न्याय की मांग करते हुए थाना सुहागपुर में शिकायत दर्ज कराई गई
रिपोर्ट-रवि देज्वार।
Leave a comment