घंसौर
विगत दिवस जिले की विभिन्न क्षेत्र में हुई गौ हत्या के संदर्व में जगह जगह आक्रोश देखने को मिल रहा है गो हत्या के हत्यायारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है एवं उसकी विरोध में दिन शनिवार को आधे दिन तक संपूर्ण घंसौर बंद रहा हे । वही घंसौर के जागरूक नागरिकों एवं गौ माता के सेवकों द्वारा घंसौर के स्थानीय राम मंदिर में लगभग 11:00 बजे एक बैठक का आयोजन रखा गया इस आयोजन में प्रशासन से अपील की है कि इस कृत्य को करने वाले सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे आने वाले समय में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके वही बैठक में आने वाले समय में इस प्रकार की घटना ना हो जिसको लेकर घंसौर के सभी नागरिकों द्वारा गौशाला को संरक्षित करने का प्रयास की जाने को लेकर बात की जा रही है जिसको कहा गया कि पशुपालक गाय को आवारा छोड़ देते हैं जिससे इस प्रकार की घटना सामने आती है यदि कोई पशुपालक गाय को आवारा छोड़ता है तो उसे गाय को क्षेत्र की गौशाला में भेज दिया जाएगा तो वही घंसौर के सनातियों द्वारा क्षेत्र में जितनी भी गौशाला है उनका निरीक्षण किया जा रहा है एवं उनका संरक्षित किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में गौ माता को वहां पहुंचा जाए जिससे उनकी सेवा अच्छे से हो सके।
रिपोर्टर -अमन अवधिया
Leave a comment