लगभग ढाई लाख रुपए के जेवरात हुए बरामद –
कटनी – रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रांर्गत प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों मे यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम एव पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को रेल जबलपुर के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी एवं जीआरपी थाना कटनी के स्टाफ का नेतृत्व थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरीक्षक अरूणा वाहने द्वारा किया जा रहा है।
घटना दिनांक 13.07.24 को फरियादिया कंचन जायसवाल पति महेन्द्र जायसवाल उम्र 57 साल निवासी राजेन्द्र नगर सोसायटी म.न. 101 सी राजपीपला थाना राजपीपला जिला नर्मदा गुजरात का ट्रेन 19489 गोरखपुर अहमदाबाद एक्स को कोच ए/1 बर्थ न. 45 पर रेल्वे स्टेशन बड़ौदा से वाराणसी की यात्रा करते समय अज्ञात बदमाश द्वारा फरियादिया का लेडीज पर्स जिसके अंदर एक मंगलसूत्र बाली सहित सोने का, 4 अंगूठी सोने की, एक चैन सोने की, चाँदी की पायल एवं बिछिया नगदी 40000/- रु. कुल कीमती 3,13,500/- रु. का चोरी कर लिया गया था फरियादिया द्वारा जी.आर.पी. थाना वाराणसी में चोरी की घटना का रिपोर्ट दर्ज कराने पर जी.आर.पी. वाराणसी में 0/24 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर केश डायरी जी.आर.पी. थाना कटनी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेल कार्यालय जबलपुर के माध्यम से प्राप्त होने पर जीआरपी थाना कटनी में अप.क्र. 723/24 धारा 303(2) बीएनएस का दिनाँक 08.08.24 को कायम कर दौरान विवेचना जरिये मुखविर सूचना प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच एमपी नगर भोपाल एवं जी.आर.पी. थाना कटनी के संयुक्त टीम द्वारा सूचना की तस्दीक पर आरोपी आलोक देशमुख पिता महेन्द्र देशमुख उम्र 18 साल निवासी बरखेड़ा पठानी अमरावर्द खुर्द थाना अवधपुरी जिला भोपाल म.प्र. से पूछताछ किया गया पूछताछ पर आरोपी द्वारा ट्रेन 19489 एक्स. के एसी कोच में लेडीज पर्स चोरी करना स्वीकार करने पर मामले के चोरी गया मसरुका एक मंगलसूत्र सोने जैसी पीली धातु का, एक जोड़ सोने जैसी पीली धातु के टाप्स, एक सोने की पीली धातु की अंगूठी, एक जोड़ चांदी जैसी सफेद धातु की पायल एवं बिछिया कुल कीमती 2,43,500/- रुपये का जप्त कर आरोपी को मामले में गिरफ्तार किया कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
इस प्रकरण में निरीक्षक अरूणा वाहने, उप.निरी. एल.पी. झारिया, प्र आर 207 मनोज मिश्रा, आर. 254 सुनील परस्ते, आर. 327 रहस्य जंघेला एंव क्राईम ब्रांच एमपी नगर भोपाल की अहम और उल्लेखनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट – सौरभ गर्ग, जितेन्द्र मिश्रा कटनी
Leave a comment