सरवाड़/अजमेर
ग्राम पंचायत गोयला में आज तक भी नहीं चले कच्चे नरेगा कार्य । ग्राम गोयला में पिछले एक साल से आज तक एक दो मस्टरोल आए। उसके बाद आज तक कोई कच्चे कार्य नहीं चलने से हर ग्रामीण बेरोजगार बैठे हैं।बार बार मांग करने पर भी कानों में जूं नहीं रेंग रही है। इससे ग्रामीणों मे भारी रोष व्याप्त है। अभी गांवों में कोई कार्य नहीं चलने से किसानों को नतो फसलों खाद दवाईयां देने के लिए और नहीं किसी भी घरेलू खर्च के लिए पैसे । ग्रामीण बेरोजगार बैठे हैं। ग्राम गोयला में हर वर्ग नरेगा कार्य की इंतजार में हैं। ग्रामीणों सौदान भील घासी राम छोटूराम मदन लाल हरदयाल रेगर कैलाश सुरेश सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच रामदेव गुजर से बार बार कहने पर हमेशा यही जवाब मिलता है कि स्वीकृति हेतु जिला परिषद अजमेर में फ़ाइल भेजी गई है । ग्रामीणो का कहना है कि एक साल में स्वीकृत हो कर नहीं आई स्वीकृति तो क्या फसल कटाई के समय शुरू होंगे। फ़सल कटाई और फसल कार्य के लिए पैसे की व्यवस्था भी किसानो ग्रामीणों को भारी रहेगी।औम सिंह राठौड़ ने पंचायत सरपंच और पंचायत समिति सरवाड़ से मांग की कि शीघ्र नरेगा के अधिक से अधिक संख्या कच्चे नरेगा कार्य शुरू कर बेरोजगार बैठे ग्रामीणों को रोजगार देना चाहिए। जहां पक्के कार्य तो स्वीकृत हो रहें तो फिर कच्चे कार्य क्यों नहीं हो रहें हैं। ग्रामीणों को शीघ्र रोजगार उपलब्ध करवाना चाहिए। होली त्योहार के पहले नरेगा कार्य शुरू किया जाना चाहिए। जिससे त्योहार पर आर्थिक समस्या नहीं हो।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment