खबर का असर
कटनी मध्य प्रदेश
ढीमरखेड़ा। ज्ञात है कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पीएम श्री विद्यालय गोपालपुर प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव द्वारा विद्यालय के छात्रा के साथ मारपीट एवं अतिथि शिक्षिका को अपशब्द कहने और धमकाने की खबर को पुलिसवाला न्यूज द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिस पर जिले एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा जांच प्रतिवेदन लोक शिक्षण संस्थान संभाग जबलपुर को भेजा गया है जहां से कार्यवाही होना अभी बाकी है मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पी सिंह द्वारा पीएम श्री विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव को प्रभारी प्राचार्य के पद से हटा दिया गया वहीं विद्यालय में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षक अनिल चक्रवर्ती को पूर्ण कालिक प्राचार्य की पद स्थापना तक प्रभार दिया गया है वही लोक शिक्षण संस्थान संभाग जबलपुर की कार्यवाही होना अभी बाकी है
जेडी कार्यालय से हुई है जांच
कटनी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु लोक शिक्षण संस्थान संभाग जबलपुर को कार्यवाही प्रेषित की गई थी जिसमें जेडी प्राचिस जैन द्वारा चार सदस्य दल गठित करके पीएम श्री विद्यालय भेजा गया था जिसमें दल द्वारा छात्र एवं शिक्षिका के बयान लिया गया था और जांच प्रतिवेदन लोक शिक्षण संस्थान जबलपुर भेजा गया है जिसकी कार्यवाही होना अभी बाकी है
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment