Policewala
Home Policewala गैंगरेप के आरोपियों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
Policewala

गैंगरेप के आरोपियों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

कटनी – मिली जानकारी के अनुसार एक आदिवासी पीडि़ता नाबालिक जो सीधी जिले की रहने वाली है जिसके साथ विगत 4,5 दिवस पूर्व थाना जैतवारा के ग्राम कोठरा के अंतर्गत सामूहिक दुष्‍कर्म का मामला अज्ञात आरोपियों द्वारा किया गया था जो घटना रेलवे स्‍टेशन सतना के बाहर से एक व्‍यक्ति मोटर साइकिल से लेकर गये थे और रास्‍ते से अपने साथी को बुलाकर शहर में पीड़िता को घुमाने के पश्‍चात घटना को अंजाम दिया गया। जीआरपी पुलिस द्वारा शहर के पेेेट्रोल पम्‍पों एवं शहर सतना में विभिन्‍न जगह लगे सीसीटीव्‍ही कैमरों एवं शराब की दुकानों मे लगे कैमरों को चैक किया गया जो पीड़िता दो युवकों के साथ मोटर साइकिल में बैठी देखी गई जो आरोपी रामागोविंद कुशवाहा एवं दीपक रजक के रूप में चिंहित हुये जिनकी तलाश संभावित स्‍थानों पर की गई जो आरोपीगण को दिनांक 14 जून 2024 को पकड़ा जाकर पूछताछ की गई दौरान पूछताछ अपराध घटित करना स्‍वीकार किये। घटना में प्रयुक्‍त दो मोटर साइकिल जप्‍त की गई एवं आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया जिन्‍हें न्‍यायालय में पेश किया जा रहा है।

आरोपियों का विवरण – रामागोविंद कुशवाहा पिता रामविश्‍वास उम्र 26 वर्ष
दीपक रजक पिता इंदलाल रजक उम्र 25 वर्ष

उल्‍लेखनीय भूमिका – पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सुश्री सारिका पाण्‍डेय के नेतृृृत्‍व में निरीक्षक अरूणा वाहने एवं चौकी प्रभारी जीआरपी सतना उनि राजेश राज एवं उनि एलपी कश्‍यप, सउनि आरएस शुक्‍ला, प्रधान आरक्षक अशोक तिवारी, दयाचंद तिवारी आरक्षक प्रशांत यादव, अंकित यादव, अरूण कमेलश, आरक्षक धर्मेन्‍द्र गुप्‍ता, आरक्षक अमित, धर्मेन्द्र राजडर, अनुज कुमार, आरक्षक खुशबू सिंह, महिला आरक्षक प्रिया सिंह, महिला आरक्षक सुमन, सायबर सेल जबलपुर प्रआर सागर उपाध्‍याय रवि मांझाी एंव समस्‍त जीआरपी स्‍टाफ की भूमिका रही।

रिपोर्ट – सौरभ गर्ग/ जितेन्द्र मिश्रा कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...

न्यायालय स्पे0 पॉक्सो ने दोषी राजेश को 10 वर्ष का कारावास एवं 30 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया

फिरोजाबाद डीजीपी उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस...

फिरोजाबाद शहर में आगामी माह 17 नंबर 2024 को होनहार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

फिरोजाबाद फ़िरोज़ाबाद: राष्ट्रीय निषाद दल एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘होनहार प्रतिभा...