ब्राह्मण समाज ने महिला थाने की प्रांगण की सफाई की।
शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन शिवपुरी द्वारा गाजर घास जागरूकता सप्ताह व उन्मूलन अभियान चलाया गया जिसका अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन शिवपुरी के जिलाध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा गाजर घांस से फसल की पैदावार में 40% तक की कमी हो जाती है इसलिए समय रहते गाजर घास खरपतवार को बाल अवस्था में उखाड़ कर या दवा छिड़ककर उन्मूलन या नष्ट कर देना चाहिए यह विश्व का ऐसा खरपतवार है जो मनुष्य पशुओं वन और वन्य प्राणियों को नुकसान पहुंचाता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह खरपतवार गाजर घांस के संपर्क में आने से मनुष्य में एग्जिमा एलर्जी बुखार दमा जैसी बीमारियां हो जाती है उन्होंने इस शाक को सामूहिक रूप से मिलकर जड़ से मिटाने का आव्हान किया। पंडित एनपी अवस्थी बताया कि इस पौधे का प्रवेश हमारे देश में अमेरिका से आयात होने वाले गेहूं के साथ 1955 में हुआ था यह पौधा संभवत देश के हर हिस्से में मौजूद है और लगभग 35 मिलियन हेक्टर में फैल चुका है। पंडित सतीश कुमार सुरैया जिला महामंत्री अपने उद्बोधन में कहा कि जब यह पौधा एक स्थान पर जम जाता है तो अपने आसपास किसी अन्य पौधे को जमने नहीं जीता जिसके कारण अनेक महत्वपूर्ण जड़ी बूटियां और चारागाहो के नष्ट हो जाने की संभावना पैदा हो गई है पंडित कैलाश नारायण भार्गव व सुरेश कुमार भार्गव ने भी प्राकृतिक वनस्पतियों को खत्म होने से बचाने और मानव स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस को नियंत्रित किए जाने पर बल दिया इस अवसर पर डॉक्टर बीके शर्मा जिला शहर अध्यक्ष पंडित महेंद्र शर्मा पंडित हरिवंश त्रिवेदी पंडित ओम प्रकाश समाधिया वमरा वाले पंडित सुरेंद्र कुमार पाठक हरगोविंद शर्मा प्रदीप शर्मा सुआटौर पंडित रामप्रकाश शर्मा राजकुमार सरैया पवन अवस्थी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पंडित हरगोविंद शर्मा व हरिवंश त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार पंडित महेंद्र कुमार शर्मा ने किया।
रिपोर्ट ध्रुव शर्मा शिवपुरी
Leave a comment