कटनी मध्य प्रदेश
लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिस प्रकार से आबकारी विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा शराब पर कार्यवाही करते हुए अपनी पीठ थपथपा रहे थे लेकिन अब नए टेंडर होने के बाद गांव गांव शराब बड़ी आसानी से पहुंच रही है और युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में ले रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में अवैध शराब का विक्रय तेजी से चल रहा है मानो ऐसा लग रहा है इन अवैध शराब कारोबारी को प्रशासन का डर नहीं है या फिर आबकारी विभाग की कर प्रस्तुति में अवैध शराब का खेल गांव गांव चल रहा है
खुले आम बिक रही है शराब
सूत्रों की माने तो शराब सरेआम इस कदर बिक रही है क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा 100 से अधिक वैध दुकान दी गई है कहीं किराना दुकान से तो कहीं घरों से तो कहीं खेत से ढाबा से एवं ऐसी ऐसी जगह शराब गांव-गांव उपलब्ध हो रही है कि लोगों को शराब का सेवन करने के लिए कोई भी मशक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा आसानी से युवा वर्ग को शराब मिल रही है जिसका खामियाजा यह हो रहा है कि शाम होते ही सड़कों पर शराबियों का जमावड़ा दिखने लगता है इन्हीं शराबियों द्वारा सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है बहरहाल प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए क्षेत्र में चल रहे अवैध प्रकारों को तत्काल बंद करना पड़ेगा ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र पान उमरिया थाना क्षेत्र में इन दोनों बहुताय मात्रा में शराब का कारोबार चल रहा है आबकारी विभाग मूकदर्शक बने हुए बैठी है मगर अब आबकारी विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग को भी गांव-गांव चल रही पाइकारियों के ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment