सरवाड़/अजमेर
सरवाड़ तहसील क्षैत्र में आज महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।गांव गांव खिरिया गोयला जोताया शेरगढ़ सहित गांवों में श्रधालुओं द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे हैं। खिरिया में शिव मंदिर पर मेला भरा। वहीं गोयला में फूलमाली सैनी समाज द्वारा श्री बालाजी मंदिर शिव मंदिर में आयोजित समारोह में समाज बंधुओं ने शिवपूजन ठा गोविंद सिंह राठौड़ से करवाया फिर सभी मुख्य अतिथि ठाकुर गोविंद सिंह राठौड़ औम सिंह राठौड़ गुड्डू बन्ना सरपंच रामदेव गुजर उपसरपंच प्रतिनिधि रतन सिंह चौहान पुजारी मंगला समाज द्वारा माल्यार्पण कर साफ़ा बंधन कर स्वागत किया। इसके बाद शिव-पार्वती की फोटो को झांकी में बिराजमान करवाया गया।डिजे ढ़ोल ढमाके के साथ जूलूस रवाना हुआ। जूलूस में महिलाओं युवाओं वरिष्ठ सभी भजन गाते नाचते हुए गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए ।वापस बालाजी मंदिर पहुंचे। जगह-जगह पर ग्रामीणों ने शिव-पार्वती के दर्शन किए। हर जगह प्रसाद वितरण करते हुए चल रहे थे। समाज के वरिष्ठ एवं युवा बालिकाओं महिलाओं में भगवान भोलेनाथ मंदिर में सुबह से दर्शन के लिए लगी भीड़ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के गुजे जयकारे
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment