रतलाम,मध्य प्रदेश
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 02 अक्टूबर, 2024 को गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रतलाम मंडल पर 17 सितंबर से 30 सितम्बर 2024 तक सक्रिय रूप से ‘ स्वच्छता ही सेवा 2024 ‘ अभियान का आयोजन किया गया तथा 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंडल के सभी स्टेशनों, स्टेशन परिसरों, कार्यालयों, कार्यशालाओं में शपथ एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
रतलाम मंडल पर मुख्य आयोजन रतलाम रेलवे स्टेशन पर किया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार के नेतृत्व में प्लेटफार्म क्रमांक 7 की ओर सर्कुलेटिंग एरिया के पास से आरंभ कर आरसीडी कार्यालय तक सफाई की गई। इसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद सहित मंडल क सभी शाखाधिकारिया ,अन्य अधिकारिया ,पर्यवेक्षकों, कर्मचारिया एवं सफाई कर्मी शामिल हुए। लगभग 150 से अधिक लोग इस गहन श्रमदान में शामिल हुए।
इसी तरह मंडल के उज्जैन, इंदौर, नागदा, नीमच, चित्तौड़गढ़ सहित सभी स्टेशनों, लोको केयर सेंटर रतलाम, कोचिंग डिपो इंदौर, मंडल रेलवे चिकित्सालयों, सभी चिकित्सा यूनिटों इत्यादि में श्रमदान कर सफाई की गयी।
इस श्रमदान कार्यक्रम में इंदौर में लायंस क्लाब इंदौर, दाहोद में कॉमर्स कॉलेज दाहोद के विद्यार्थियों एवं नीमच में जुड़ो टीम द्वारा भी अपना योगदान दिया गया।
रिपोर्ट-दिग्विजय सिंह सेंगर
Leave a comment