टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
टीकमगढ़- पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी, द्वारा अवैध मादक पदार्थों का परिवहन,उत्पादन, विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में चौकी प्रभारी अस्तौन अवनीश गिरि को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम अस्तौन में पर्वत कुशवाहा तथा रघुवर कुशवाह के खेत में अवैध रूप से गांजे के पेड़ लगे हुए हैं। उक्त सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ सुश्री प्रिया सिंधी, थाना प्रभारी कोतवाली मनीष कुमार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी अस्तौन उप निरीक्षक अवनीश गिरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई उक्त टीम के द्वारा गांजे के 50 पेड़ कीमती लगभग ₹52000 उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से जप्त किए गए । तथा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जिन्हें जे.आर. पर जेल वारंट पर जिला जेल रवाना किया ।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक रामसेवक झा ,प्रधान आरक्षक 173 भूपेंद्र सिंह ,प्रधान आरक्षक 272 ब्रजकिशोर वर्मा ,आरक्षक 541अनिल पचौरी ,आरक्षक 630 पप्पन जाटव ,आरक्षक 661 विवेक साहू ,आरक्षक 525 अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment