कटनी
पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा गणेश विर्सजन के दौरान विशेष सर्तकता रखने एंव विवाद करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन मे थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में दिनांक 18 सितंबर को गणेश विर्सजन के दौरान विवाद करने वाले युवक को गिरफतार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 सितंबर को केशवचंद उर्फ राजेन्द्र दुबे पिता गनेश प्रसाद दुबे निवासी ग्राम पिपरिया थाना ढीमरखेडा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिंनाक 18 सितंबर को ढीमरखेडा पैट्रोल पंप जा रहा था जो ढीमरखेडा कालोनी के पास गणेश विर्सजन का जुलूस निकल रहा था जहां पर वही का रहने वाला अमन बर्मन मिला और माँ बहन की गाली देकर शराब पीने को पैसा मांगने लगा तो गाली देने से मना करने पर हाथ घुसो से मारपीट किया की रिपोर्ट पर थाना ढीमरखेडा में अपराध कंमाक 363/24 धारा 296,119(1)115(1),351 (3) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपी अमन बर्मन पिता नर्बद बर्मन निवासी ढीमरखेडा को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका थाना प्रभारी निरी. मोहम्मद शाहिद जयपाल सिंह, जयचंद उईके, अजय धुर्वे रहे
जितेंद्र मिश्रा कटनी
Leave a comment