जिला सीधी
अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश शाही ने आदेश जारी कर गणेश मूर्ति विसर्जन एवं मिलाद-उन-नबी का त्यौहार मनाया जायेगा। अतः गणेश विसर्जन एवं उक्त त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाये जाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी थाना क्षेत्र में लगाई गई है।
जारी आदेशानुसार रवी कुमार श्रीवास्तव प्रभारी तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी गोपदबनास मो.नं. 9425846082 की ड्यूटी थाना कोतवाली सीधी में, निवेदिता त्रिपाठी प्रभारी नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी वृत्त सेमरिया मो.नं. 9752593046 की ड्यूटी थाना जमोड़ी में, जान्हवी शुक्ला प्रभारी तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी बहरी मो.नं. 8871218500 की ड्यूटी थाना बहरी में, सुमित कुमार गुप्ता प्रभारी तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी सिहावल मो.नं. 9390997397 को थाना अमिलिया में, सुषमादेवी रावत प्रभारी तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी मझौली मो.नं. 9323313681 की ड्यूटी थाना मझौली में, धन कुंवर टोप्पौ प्रभारी तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी मड़वास मो.नं. 9329308109 की ड्यूटी थाना मडवास में, राजेश पारस प्रभारी तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी कुसमी मो.नं. 7987470910 की ड्यूटी थाना कुसमी में, नारायण सिंह प्रभारी तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी कुसमी मो.नं. 7415249612 की ड्यूटी थाना भुईमाड़ में, नितिन कुमार झोड़ प्रभारी तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी रामपुर नैकिन मो.नं. 7697442701 की ड्यूटी थाना रामपुर नैकिन में, राकेश कुमार शुक्ला प्रभारी तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी चुरहट मो.नं. 9329300129 की ड्यूटी थाना चुरहट में, दशरथ सिंह प्रभारी तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी चुरहट/उप तहसील पटपरा मो.नं. 9630592098 की ड्यूटी थाना कमर्जी में लगायी गई है।
उपखण्ड दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत संबंधित एसडीओपी एवं थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार समस्त अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं संबंधित कोटवारों को शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए प्रत्येक स्थानों में सतत निगरानी के लिए निर्देशित करेंगे। जिला अंतर्गत पदस्थ समस्त कोटवारों को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 28.09.2023 को सुबह 9ः30 से नियम कर्तव्य स्थल पर यूनिफार्म के साथ कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं चौकी प्रभारियों के समक्ष उपस्थिति दर्ज करायेंगे तथा उनके द्वारा सौंपे गये कार्य का निर्वहन करेंगे।
रिपोर्ट – सोनू गुप्ता
Leave a comment