Policewala
Home Policewala खेलो इंडिया स्टेट वूशु लीग का हुआ समापन
Policewala

खेलो इंडिया स्टेट वूशु लीग का हुआ समापन



43 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीता स्वर्ण पदक

पन्ना में बढ़ रहा वूशु खेल का क्रेज, दूसरी बार मिली मेजबानी
पन्ना। प्रदेश के पिछडे जिले में शुमार पन्ना में ओलम्पियक गेम्स में शामिल वूशु का क्रेज देखने को मिल रहा है। सामान्य तौर पर जहां बच्चे क्रिकेट, फुटवाल जैसे खेलों के प्रति आकृष्ट नजर आते हैं, वहीं पन्ना में वूशु खेल के प्रति बच्चों में उत्साह दिख रहा है। पन्ना के खिलाडियों ने नेशनल स्तर तक उत्कृष्ट प्रर्दशन किया है। यही कारण है कि लगातार दूसरी बार पन्ना जिले को वूशु स्टेट लीक की मेजबानी का मौका मिला। जिला वूशु संघ पन्ना के सचिव व कोच इरफान उल्ला खान ने जानकारी देते हुए बताया है की खेलो इंडिया के तहत् महिला राज्य स्तरीय वुशू लीग प्रतियोगिता का अयोजन पन्ना में किया गया। अस्मिता (महिला सशक्तिकरण) का यह आयोजन देश के कुल 25 राज्य में किया गया। जिसमे मध्यप्रदेश में भी 28, 29 अगस्त 2023 को पन्ना जिले के छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग मैदान में प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का उद्घटन मुख्य अतिथि साईकृष्ण एस थोटा पुलिस अधिक्षक द्वारा किया गया। उन्होने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों में मोहम्मद अहमद खान खेल अधिकारी खेल युवा कल्याण विभाग पन्ना, सारिका गुप्ता सचिव मध्य प्रदेश वुशू संघ पन्ना, ज्ञानेंद्र शर्मा भारतीय खेल प्राधिकरण के ऑब्जर्वर के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प समर्पित किया गया। समारोह में बास्केटबॉल संघ पन्ना के अध्यक्ष मनोज केसरवानी ने अपनी उपस्थिति में विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर मनोबल बढ़ाया। जिला सचिव इरफान खान ने बताया कि 27 जिलों से 260 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। वुशू स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर के जज इरफान खान पन्ना, अनामी शरण ग्वालियर, नितेश जबलपुर, शैलेंद्र शर्मा सतना एवं विकास चतुर्वेदी जबलपुर द्वारा प्रतियोगिता कराई गई। स्पर्धा में मध्यप्रदेश वूशु संघ के सहसचिव रजनीश सक्सेना, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सपना सक्सेना, माया रजक, हर्षिता विश्वकर्मा द्वारा कराई गई। यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर तीनों वर्ग में आयोजित हुई। महिला प्रशिक्षक हर्षिता विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया पन्ना जिले से 15 खिलाडियों ने भाग लिया और अपना बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर पन्ना जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में कुल 43 स्वर्ण पदक विजेता प्रतिभागी आगामी जोनल खेलो इंडिया राष्ट्रीय वूशु वूमेन लीग, जो की उदयपुर में आयोजित होगी। उसमें भाग लेंगे। इस उपलब्धि में जिला वूशु संघ पन्ना की अध्यक्ष श्रीमति संगीता श्रीवास्तव, पहलवान सिंह, लॉरेंस एट्स, तरूण पाठक, हर्षिता विश्वकर्मा, सैफ उल्ला, बलराम सेन, बृजेश शर्मा, महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा एवं सभी सदस्यों गणमान्य व्यक्तियों ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना दी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...

सिग्नल तोड़ने पर SP की गाड़ी का कटा चालान

बिलासपुर कहते हैं कानून सभी के लिए एक है, आज बिलासपुर पुलिस...

नाबालिग बालक के साथ बलात्कार के आरोपी को उसके शेष जीवन काल की सज़ा से किया गया दंडित

चंदेरी अपर सत्र न्यायालय में आज दिनांक 09-11- 2024 को विशेष न्यायाधीश...