सरवाड़/केकडी़
गोयला। गोयला में कपास की फसल की सिंचाई करने के दौरान कुएं पर पैर फिसलने से किसान की मौत हो गई।
सरवाड़ थाना पुलिस से मिली अनुसार थाना क्षेत्र के गोयला में किसान अशोक रेगर पुत्र मदन रेगर आयु 30 वर्ष अपने खेत पर कपास की फसल की सिंचाई करने गया था। जहां पर इंजन चलाने के दौरान उसका पैर फिसल गया तथा गहरे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके हो गई। प्रातः देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खेत जाकर देखा तो मृतक अशोक की चप्पल इंजन के पास पड़ी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही अनेक ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने विभिन्न संसाधनों से कुएं का पानी तोड़ कर कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
ग्रामीणों की सूचना पर सरवाड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लिया। तथा मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोट- शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment