Policewala
Home Policewala खुलेआम चल रहा जुआ का अड्डा, प्रशासन मौन
Policewala

खुलेआम चल रहा जुआ का अड्डा, प्रशासन मौन

मंडला

बीजाडांडी आसपास के इलाके में खुलेआम चल रहे जुआ के अड्डे कानून व्यवस्था का खुला मजाक उड़ा रहे हैं। पुलिस की संरक्षण में चल रहे इस खेल से युवा पीढ़ी तबाह हो रही है, जिनके भविष्य को लेकर अभिभावक भी ¨चतित व परेशान हैं। जबकि अवैध रूप से खेले जा रहे खेल से पुलिस खुद को अनजान बता रही है।

पुलिस के नाक के नीचे अवैध कारोबार का खेल खेला जा रहा है। बीजाडांडी कस्बे के अलावा क्षेत्र के कुछ गांवों में जुए का खेल निर्बाध गति चल रहा है। ऐसा भी नहीं कि इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है। इसके बाद भी इस पर रोक या कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं पुलिस इस तरह का कारोबार होने से इंकार कर देती है। लोगों का कहना है कि इसके चक्कर में युवा पीढ़ी खुद को बर्बाद कर रही है। इसकी वजह से उनके मां बाप भी उनके भविष्य को लेकर परेशान हैं। इस खेल के संचालकों की पकड़ दूर तक है। इसमें कोई अड़चन ना पड़े, इसके लिए मोटी रकम भी बंधी है। इसलिए कानून के हाथ इनके गिरेबान तक नहीं पहुंच पाते। कभी कभार कार्रवाई हुई भी तो दो चार को कुछ घण्टे थाने में बैठा कर छोड़ दिया जाता है। इससे इनके हौसले और बुलन्द हो जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है की इनके डर से सामने से कोई शिकायत करने की हिम्मत नहीं करता।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...