इंदौर मध्य प्रदेश कुख्यात बदमाश पर हत्या, हत्या का प्रयास लूट व अवैध बसुली
अवैध हथियार रखना,बलवा के दर्ज है कई अपराध
इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त , महानगर इन्दौर मकरंद देऊस्कर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय इन्दौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-4 इन्दौर राजेश कुमार सिंह द्वारा हत्या लूट, डकैती, नकबजनी चोरी करने बदमाशों व जिला बदर बदमाशो की धरपकड़ के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
निर्देशों के तारतम्य में अति पुलिस उपायुक्त जोन 4 अभिनय विश्कर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनीइन्दौर दीशेष अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी थाना रावजी बाजार प्रीतम सिंह को निर्देशित किया गया था।
दिनांक 30.07.2023 को मुखबीर की सुचना मिली की खुख्यात बदमाश रफीक साउथ तोडा इन्दौर पर किसी व्याक्ति को डरा धमका कर अवैध बसूली कर रहा है सूचना पर थाना रावजी बाजार का लिस्टेड गुण्डा रफीक पिता शरीफ निवासी 128 साउत तोडा इन्दौर जिसे पुलिस आयुक्त के आदेश से एक वर्ष के लिये जिला इन्दौर व उसकी नगरीय देहात व सीमावर्ती जिलो से जिला बदर किया गया था जिसे अवैध बसूली तथा बिना किसी अनुमति के जिला बदर के अlदेश का उलंघन करते हुये थाना रावजी बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम कि कार्यवाही की गई ।
खुख्यात बदमाश के विरुध्द थाना रावजी बाजार ,सेन्ट्रल कोतवाली ,जूनी इन्दौर,तुकोगंज,आजाद नगर ,विजय नगर,खुडैल, पढरीनाथ पलासीया, इन्दौर के थानो पर करीब दो दर्जन अपराध पंजीबध्द है।
बदमाश को गिरफ्तार करने मे वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी रावजी बजार इन्दौर निरीक्षक प्रीतमसिंह ठाकुर ,उनि आनंद वसूनिया ,आरक्षक 3230 विनोद जाट, आरक्षक 4277 सुनील डावर, की महत्वपुर्ण भूमिका रही। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment