सरवाड़/ अजमेर
कोटा संभाग के अध्यक्ष -सत्यनारायण के नेतृत्व मे अजमेर से पुष्कर कमेटी के सचिव शंकर लाल खारोल,अजमेर शहर अध्यक्ष राजेश जी खारोल दिल्ली के समाज प्रतिनिधि मंडल के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर हुई। संयुक्त प्रतिनिधि मंडल सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओ के बारे मे लिखित ज्ञापनो कि विस्तृत जानकारी लोकसभा स्पीकर ने आवास के गार्डन मे पूरी आत्मतीयता के साथ प्रतिनिधि मंडल सदस्यों के साथ चहल कदमी करते हुए समाज के कोटा संभाग अध्यक्ष सत्यनारायण खारवाल और अन्य अंचलों से पधारे समाज प्रतिनिधियों से ली। बिरला साहब ने प्रतिनिधिमंडल की कुशलक्षेम और आथित्य प्रबंधन कि जानकारी प्राप्त करके समाज के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल सदस्यों के समक्ष पूर्ण विश्वास के साथ कहा कि कोटा मे समाज का छात्रावास बनवाना मेरा निजी कर्तव्य है। समाज के इस काम मे पूरी मे भागीदारी निभाऊंगा। और सांसद- कोष से आवंटित होने वाली सरकारी अनुदान राशि के अलावा भी मे समाज को कोटा छात्रावास के लिए मै मेरा निजी अंशदान अलग से दूंगा। और समाज को पूरा संरक्षण भी प्रदान करूंगा। कोटा संभाग अध्यक्ष सत्यनारायण खारवाल से कहा की सत्यनारायण आप “कोटा विकास प्राधिकरण” मे कोटा संभाग समिति के नाम भूमि आवंटन संबंधित सरकारी दस्तावेजों कि सभी आवश्यक कार्यवाई जल्द पूरी करवाकर समाज समिति के नाम सरकारी भूमि आवंटन के लिए समाज हिस्से की राशी जमा करवाने कि तैयारी करो। समस्त देश के खारवाल खारोल समाज की सामूहिक हिस्सेदारी वाले समाज के इस काम के लिए मे किसी भी प्रकार की सरकारी अड़चन पैदा नहीं होने दूंगा।
ओर पचपदरा मे नमक खानों कि समस्या और अन्य अंचलों मै समाज के छात्रावास निर्माण संबंधित अन्य समस्याओं के समाधान बाबत राजस्थान के मुख्यमंत्री को सत्यनारायण जी के नेतृत्व मे समाज प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करने बाबत सी एम कार्यालय को पत्र भिजवा दूंगा। और गुजरात मे समाज का नाम राज्य सूची मे जुड़वाने बाबत जल्द आवश्यक कार्रवाई करवाकर सूचना सत्यनारायण जी ओर बद्रीलाल को भिजवा दूंगा। और साथ ही कहा की राजस्थान के अन्य जिलों सहित मध्य प्रदेश के पांचो जिलों मे समाज के छात्रावास हेतु वहां की समितियां अपनी तैयारी करें। क्षेत्रीय सांसद से सांसद निधि कि राशि मै क्षेत्रीय समितियां को आवंटित करवा दूंगा। लोकसभा अध्यक्ष महोदय ओम जी बिरला साहब ने पुर भीलवाड़ा निवासी राहुल और सचिन खारोल को जूडो कराटे कि नेशनल प्रतियोगिता मै गोल्ड मेडल जीतने पर समाज प्रतिनिधिमंडल सदस्यों के समक्ष ₹11000/ की प्रोत्साहन नगद राशी प्रदान कर दोनों खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। और खिलाड़ियों सहित समाज प्रतिनिधि मंडल में शामिल सभी समाजजनों को अपनी शुभकामनाएं दी। लोकसभा स्पीकर महोदय ने शिष्टमंडल मैं शामिल सभी सदस्यों के लिए विशेष पास जारी करवा कर नई लोकसभा भवन की विशेष अतिथि अतिथि दीर्घा मे बैठकर 24 मार्च की लोकसभा करवाई देखने का मौका देकर समाज को गोरांवित महसूस करवाया । साथ केंद्रीय सचिवालय मे विशेष रास्ता प्रबंधन भी करवाया और राष्ट्रपति भवन प्रधानमंत्री म्यूजियम भी विजिट करवाया। रेलवे स्टेशन से उनके आवास तक आने जाने दिल्ली भ्रमण हेतु वाहन सहित खाने पीने की शानदार व्यवस्था भी लोकसभा अध्यक्ष महोदय की तरफ से प्रोवाइड करवाई गई। बिरला साहब की तरफ से नई दिल्ली में समाज प्रतिनिधिमंडल का आथित्य सत्कार बहुत अतुलनीय रहा।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment