सरवाड/केकडी
सरवाड़
अवैध बजरी परिवहन के मामले में सरवाड़ पुलिस व खनन विभाग की और से सयुक्त कारवाई करते हुए एक डंपर व दो ट्रेक्टर पकडे। थानाधिकारी जगदीश चौधरी ने बताया कि बीति रात गस्त के दौरान केकडी की और से आ रहे बजरी से भरे डंपर को रूकवाया गया। पुलिस द्वारा चालक से बजरी परिवहन के आवश्यक दस्तावैज मागने पर चालक ने असमर्थता जताई। इसके साथ ही पुलिस ने इसी दौरान बजरी से भरे दो ट्रैक्टर को रुकवाया और उनसे भी बजरी परिवहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज मांगे जिस पर ट्रैक्टर चालक ने असमर्थता जताई। मामले में पुलिस डंपर व ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाने लेकर आई।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment