इंदौर मध्य प्रदेश
जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया सर के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन इंदौर की जिला मिशन समन्वयक डॉ वंचना सिंह परिहार के साथ 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक15 जुलाई 2024 को मिशन शक्ति योजना नामांकन सप्ताह के अंतर्गत भरता सरकार की महिला सशक्तिकरण की समस्त योजनाओं एवम महिलाओ के कानून और अधिकार की जानकारी देने हेतु DHEW इंदौर के अंतर्गत गैर सरकारी संगठन न्यू जीवन छवि संस्थान की अध्यक्ष सोनू झा द्वारा उषा राजे पेट्रोल पंप एवम पैरावोलेंटर अक्षर सामाजिक सेवा समिति इंदौर की दीपमाला यादव द्वारा
क्लॉथ मार्केट कन्या वाणिज्य महाविद्यालय एवं क्लॉथ मार्केट इंस्टिट्यूट कॉलेज गणेशगंज बड़ा गणपति में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मंगल मिश्रा वासुदेव मिश्रा एवं प्राचार्य ,सरिता मुंद्रा, संगीता महेश्वरी, डॉ शोभना जैन, डॉ विश्वामित्र तिवारी एवं राहुल गॉड इस अभियान में सम्मिलित हुए। महिलाओं से सम्बंधित नवीन कानूनों की जानकारी दी गई एवं किया गया एवं सुरक्षा, महिला अधिकारों ,महिला सशक्तिकरण विषय पर सारगर्भित एवं चर्चा हुई। बालिकाओं को शपथ दिलवाई गई। 181, ऊर्जा डेस्क , 112 , वन स्टॉप सेंटर,घरेलू हिंसा ,छेड़छाड़ आदि सभी को जागरूक किया गया।
स्वधार शक्ति सदन, सखी निवास वर्किंग वुमन हॉस्टल , वातस्लय योजना ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यकतानुसार उनको पंजीयन के लिए भी प्रोत्साहित किया गया l
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment