Policewala
Home Policewala क्रेडा CEO द्वारा किया गया दुर्ग संभाग के 7जिलों में अचानक निरीक्षण, अधिकारियों को दिये पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्यों करने के निर्देश
Policewala

क्रेडा CEO द्वारा किया गया दुर्ग संभाग के 7जिलों में अचानक निरीक्षण, अधिकारियों को दिये पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्यों करने के निर्देश

रायपुर छत्तीसगढ़

संख्यात्मक जानकारी ली गई एवं अकार्यशीलता का कारण भी पूछा गया जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत स्थापित संयंत्रों के तकनीकी मापदण्ड का आधुनिक उपकरणों के माध्यम से स्वयं अपने हाथ से ही एक-एक कर गेल्वेनाईजिंग, अर्थिंग का कर गुणवत्ता संबंधी जांच किया गया। निरीक्षण के दौरान पाये गये अकार्यशील संयंत्र को शीघ्र कार्यशील करने के निर्देश जिला प्रभारी, क्रेडा, बेमेतरा को निरीक्षण स्थल पर ही दिये गये।
सी.ई.ओ., क्रेडा द्वारा ग्राम-कन्हेरा, वि.ख.-साजा में सौर सुजला योजना फेस-06 अंतर्गत हितग्राही श्री उत्तम कुमार साहू, के यहॉं स्थापित 3 एच.पी. क्षमता के सोलर पंप का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पम्प कार्यशील पाया गया कृषक श्री उत्तम कुमार साहू से सोलर कृषि पंप से होने वाले लाभ के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये सोलर पंप के चालू होने के समय की जानकारी लिया तथा कृषक द्वारा रबि फसल के रुप में गेंहू की तैयारी करने की बात बताई गई। जिला बेमेतरा में स्थापित सौर संयंत्रों का निरीक्षण कर श्री राजेश सिंह राणा, सी.ई.ओ. क्रेडा दशरंगपुर होते हुए, सीधे जिला कबीरधाम के बिरनपुर ग्राम पहुंचे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा द्वारा जिला कबीरधाम के कवर्धा विकासखण्ड के बिरनपुर में पहॅुंच कर वहॉं मेसर्स ग्रीन वर्ल्ड सोलरवेयर एण्ड के.एस.एल. क्लिनटेक, लि. रायपुर द्वारा जल जीवन मिशन योजना फेस-2 के तहत् 12 मीटर स्टेजिंग वाले स्थापनाधीन सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा स्थापित किये जा रहे सोलर ड्यूल पम्प के स्ट्रक्चर के गेल्वेनाईजिंग निविदा के मापदण्डानुसार है, कि नहीं जांच किया गया एवं फाऊण्डेशन, आर्थिंग के विषय में फिल्ड के अभियन्ताओं से जानकारी ली गई, एवं संयंत्र स्थापना कार्य को शीघ्र ही पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया। साथ सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा ग्राम बिरनपुर में कुल कितने सोलर पम्प स्थापित किया जाना है, कि जानकारी लिया गया जिसमें अधीक्षण अभियन्ता जोनल कार्यालय, दुर्ग द्वारा अवगत कराया गया कि, ग्राम में कुल 04 नग सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें से 03 में स्ट्रक्चर स्थापना कार्य प्रगतिरत् है एवं 01 स्थल में स्ट्रक्चर प्रदाय किया जा चुका है।
वहॉं से निकलकर ग्राम बिरकोना, विकासखण्ड कवर्धा के हितग्राही श्री लक्ष्मीकांत चन्द्रवंशी पता श्री भागवत चन्द्रवंशी के कृषि भूमि में सौर सुजला योजना फेस-8 के तहत् मेसर्स शंकर मशीनरी, रायपुर द्वारा स्थापित 03 ए.पी. क्षमता के सोलर पम्प निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सोलर पम्प की गुणवत्ता की जांच स्वयं सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा किया गया एवं हितग्राही श्री लक्ष्मीकांत चन्द्रवंशी से चर्चा की गई एवं उनसे पुछा गया कि, संयंत्र कब स्थापित किया गया है, हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि पम्प स्थापित किये लगभग 06 माह हो चुके है एवं उनके द्वारा 05 एकड़ कृषि भूमि को सोलर पम्प से सिंचित कर प्रति एकड़ लगभग 350 क्विंटल गन्ना का उत्पादन ले रहा हॅूं, सोलर पम्प लगने से मैं सतुष्ट हू, हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया है। यह भी जानकारी दिया गया कि, उत्पादित गन्ना में से लगभग प्रति एकड़ 100 क्विंटल गन्ना सहकारी शक्कर कारखाना में 450 रू. की दर से एवं शेष 250 क्विंटल गुड़ फेक्ट्री
को रू. 310-320 प्रति क्विंटल की दर से दिया जाता है जिसमें उन्हे रू. 40000-45000 लागत काटकर लगभग रू. 92000 की आमदानी होती है। सोलर पम्प का निरीक्षण कर रेस्टहाऊस, कबीरधाम पहुंचे जहॉं कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, कबीरधाम ने उनसे भेंट कर अन्य विषयों पर चर्चा किया गया।


रिपोर्ट मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...