Policewala
Home Policewala क्रिकेट टूर्नामेंट में आज साली वह भागसूर की टीम ने जीत दर्ज की
Policewala

क्रिकेट टूर्नामेंट में आज साली वह भागसूर की टीम ने जीत दर्ज की

राजपुर

राजपुर में चल रहा है लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन आज टीन मुकाबले खेले गए टूर्नामेंट में पहला मुकाबला भागसुर की टीम वी नंदगांव की टीम के बीच खेला गया जिसमें बकसूर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 6 विकेट होते हुए 136 रनों का स्कोर बनाएं जवाब में रांचेस के लिए उतरी एकता क्रिकेट क्लब नंदगांव की टीम अपने प्रायोजक अभय जैन के विश्वास पर हरि नहीं उत्तर पी वह निर्धारित 15 ओवरों में 92 रनों का स्कोर ही बना सकी दूसरी
तरफ से लेफ्ट हैंड बल्लेबाज गोल्डी मोर धुआंधार बल्लेबाजी 35 बालों में 59 रनों का निजी स्कोर बनाया गोल्डी मुरै मैं दोहरा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट भी निकाल
कर नंदगांव की पूरी टीम को धराशाही कर दिया नंदगांव की तरफ से कोई भी खिलाड़ी अपने क्षमता अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया दिन के दूसरे मुकाबले में खिलाड़ियों में बहुत जोर देखने को मिला वहीं दर्शकों का भी काफी समर्थन देखने को मिला मंसूरी की टीम पार्ट 11 तलवाड़ा की तरफ से शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आए पहले बल्लेबाजी करने उतरे कमल सोहेल का विकेट 12 रन के निजी स्कोर पर जल्दी गिर जाने के बाद टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज अभय राठौर क्रीज पर आए आते ही उन्होंने अपने स्पॉन्सर शाहरुख मंसूरी की उम्मीदों पर खड़ा उतारते हुए पहली बॉल पर चौका मार कर अपना खाता खोला इसके बाद टाबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 29 बॉल में 81 रन की एक ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें अभय के द्वारा दर्शनीय साथ खेले गए अपनी पारी में 9 छक्के और पांच चौके जड़े जवाबी कार्रवाई में बल्लेबाजी पर उतरी कमल गुप्ता द्वारा प्रायोजित साली की टीम की तरफ से ओपनिंग जोड़ी के रूप में विवेक रावत और हिमांशु चायल बल्लेबाजी करने उतरे हिमांशु विवेक ने अपने इरादे पहली बार से स्पष्ट करते हुए लंबा छक्का जड़ा विवेक के सस्ते में आउट होने के बाद हिमांशु व मुकेश मुकाती मैं अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी रखते हुए 168 रन की पार्टनरशिप करते हुए साली की टीम को धूल चटाई
साली की टीम के सभी खिलाड़ी जशन में नाचते कूदते नजर आए

कल रात्रि में होंगे दो मुकाबले पहला मुकाबला अग्रवाल की राजपुर विजेता वर्सेस भागसूर

दूसरा मुकाबला अमित ट्रेडर्स सचिन जोशी 11 शिवई वर्सेस भिलट देव सरकार धीरज जैन 11 नांगलवाड़ी के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला 4.30पर शुरू होगा
वी दूसरा मुकाबला 8बजे से शुरू होगा

कार्यक्रम के तीसरे दिन के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कृष्णा धनगर भुवनेश गुप्ता धीरज ठाकुर उपस्थित हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित हो रहे हैं

रिपोर्ट- अर्श खान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नगरीय पुलिस इन्दौर पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर के मार्गदर्शन में हुआ साईबर पाठशाला का आयोजन ……,

इंदौर मध्य प्रदेश सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर,थाना प्रभारी भंवरकुआ व इन्दौर...

नगरीय पुलिस इन्दौर पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर के मार्गदर्शन में हुआ साईबर पाठशाला का आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर व इन्दौर महिला थाना...

ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

जबलपुर : आज रात्रि 7:30 से 7:42 तक शहर में ब्लैकआउट का...

शोभा यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन कल से

मालवा माटी के गौरव पूज्य सदगुरूदेव भगवान पं. कमलकिशोर के नागर में...