Policewala
Home Policewala क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में निपानिया,तुलसी नगर स्थित Hotel “Midland In” से 02 अवैध मादक पदार्थ तस्कर आरोपी गिरफ़्तार।
Policewala

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में निपानिया,तुलसी नगर स्थित Hotel “Midland In” से 02 अवैध मादक पदार्थ तस्कर आरोपी गिरफ़्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश

आरोपियों के कब्जे से 30.71 ग्राम MD Drugs एवं 02 किलो 473 ग्राम गांजा, 3 मोबाइल (कुल मशरूका कीमत करीब 05 लाख 57 हजार रू) जप्त।

आरोपियों का 31 दिसंबर को युवाओं को मादक पदार्थ अधिक दामों में बेचने करने का था इरादा।

दोनों आरोपी अवैध मादक पदार्थ सेवन करने के भी है आदि।

आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी(खरीदी–बिक्री) के अन्य साथियों के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी पूछताछ।

                                             

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी कड़ी क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि होटल Mediland In, तुलसी नगर निपानिया इंदौर में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ, 31 दिसंबर को ग्राहकों को बेचने वाले है, मुखबिर सूचना को सच मानकर क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा निपानिया, तुलसी नगर स्थित होटल मिडलैंड के कमरे से दोनों आरोपियों को पकड़ा।

आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम

(1). भारत चौरसिया उम्र 32 वर्ष निवासी होटल मिडलैंड तुलसी नगर इंदौर स्थाई निवासी जिला रीवा (म.प्र.)
{ होटल मिडलैंड में केयर टेकर कार्य पिछले 03 माह से कर रहा है और होटल में ही रहता था, इसके पहले इंदौर शहर के कई होटलों में पिछले 03 वर्षों में कार्य चुका है एवं नशा करने का आदि है }

(2).योगेश लडईया उम्र 36 वर्ष निवासी बजरंग नगर इंदौर
{आरोपी पेशे से BHMS होमियोपैथी डॉक्टर है एवं ड्रग्स का नशा करने का आदि है}

होटल में दोनों संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD Drugs लगभग 30.71 ग्राम एवं 02 किलो 473 ग्राम गांजा होना पाया गया जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि 31 दिसंबर के दिन ग्राहकों को अधिक दामों पर बेचने करने के इरादे से मादक पदार्थ लाना कबूला है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

उक्त प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से 30.71 ग्राम MD Drugs एवं 02 किलो 473 ग्राम गांजा, 3 मोबाइल (कुल मशरूका कीमत करीब 05 लाख 57 हजार रू) जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/20/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

निशुल्क चर्म एवं कुष्ठ रोग शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल चंदेरी में किया गया

  45 मरीजों का डा शाक्य ने किया परीक्षण चंदेरी मुख्य चिकित्सा...

बुआ सास और चाचा ससुर को चाकूओं से किया गंभीर रुप से घायल

माँ को बचाने आये बारह वर्ष के साले कीजीजा ने की चाकू...

वन विभाग और इको टूरिज्म बोर्ड की संयुक्त पहल से आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम

डिंडौरी मध्यप्रदेश शहपुरा। वन मंडल डिंडौरी के तहत परिक्षेत्र शहपुरा के बीट...

डिंडौरी मे प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक संपन्न, शिक्षा सत्र 2025-26 को लेकर हुए अहम निर्णय

डिंडौरी मध्यप्रदेश डिंडोरी। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह की अध्यक्षता...