Policewala
Home Policewala क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में MD drugs के साथ आरोपी गिरफ़्तार।
Policewala

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में MD drugs के साथ आरोपी गिरफ़्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी के कब्जे से 14.68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drugs, Hero Honda दो पहिया वाहन, 01 मोबाइल आदि (कुल मशरूका कीमत करीब 02 लाख रू) जप्त।

आरोपी ड्रग्स का नशा करने का आदि है।

नशे की लत पूरी करने की नियत से सस्ते दामों पर खरीदकर, नशे के आदि अन्य लोगों को महंगे दामों पर बेचना कबूला है।

आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी(खरीदी–बिक्री) के अन्य साथियों के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी पूछताछ।

आरोपियों के विरूद्ध NDPS ACT के तहत् क्राईम ब्रांच इंदौर में अपराध पंजीबद्ध।

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी कड़ी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते प्रथम वाहिनी पेट्रोल पंप के पास सुलभ कॉम्प्लेक्स के सामने संदिग्ध मोटर साईकिल दिखी, पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करते आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा, आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम (1). मोहम्मद लियाकत उम्र 48 वर्ष निवासी खजराना ,इंदौर का होना बताया, संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उसके पास अवैध मादक पदार्थ MD Drugs होना पाया गया जिसका लगभग कुल वजन 14.68 ग्राम होना पाया गया।

और जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि आरोपी राजवाड़े पर जूते चप्पल की दुकान लगाता है और ड्रग्स का नशा करने का आदि है, नशे की लत पूरी करने की नियत से सस्ते दामों पर खरीदकर, नशे के आदि अन्य लोगों को महंगे दामों पर बेचना कबूला है।

उक्त प्रकरण में आरोपी के कब्जे से लगभग 14.68 ग्राम MD Drugs, Hero Honda दो पहिया वाहन, 01 मोबाइल आदि जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध* कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है, संलिप्त के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

तुलसी पैलेस में व्यापारी बंधुओं संग वार्ता कर व्यापारियों को जागरूक किया

फिरोजाबाद थाना साइबर अपराध पुलिस टीम द्वारा थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत तुलसी पैलेस...

थाना परिसर में होली व रमजान को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

चंदेरी-चंदेरी थाना परिसर में होली व रमजान को लेकर शांति समिति की...

इंदौर थाना आजाद नगर क्षेत्र में आगामी त्यौहारों- होली, रमजान और रंगपंचमी के मद्देनजर की गई शांति समिति की बैठक।

इंदौर मध्य प्रदेश धार्मिक शांति और भाईचारे का दिखा अनोखा उदाहरण: हिन्दू,...