इंदौर मध्य प्रदेश
पंजाब के आरोपीगणों की सोशल मीडिया (facebook) के माध्यम से हुई थी आर्म्स डील ।
क्राइम ब्रांच एवं थाना भंवरकुआ की कार्यवाही में, आरोपी के कब्जे से 01अवैध फायर आर्म्स मय 02 जिंदा कारतूस के जप्त ।
वर्ष 2023 में अभी तक क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा 41 प्रकरणों में 53 आरोपियों के कब्जे 85 अवैध आर्म्स एवं 60 कारतूस 12 मैगजीन आदि बरामद कर कार्यवाही लगातार जारी है।
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने व उनकी गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति इंदौर पंजाब से इंदौर अवैध फायर आर्म्स खरीदने के लिए आ रहे है , जिन्हे क्राइम ब्रांच एवं थाना भंवरकुआ टीम के द्वारा पकड़ा व पूछताछ करते आरोपी (1).सुखप्रीत सिंह पिता कुलदीप निवासी कपूरथला (पंजाब), (2).कमल पिता राकेश कुमार उमर निवासी होशियारपुर (पंजाब)* को पकड़ा । आरोपीगणों के कब्जे से 01 अवैध फायर आर्म्स मय कारतूस बरामद करते हुए थाना भंवरकुआ इंदौर पर अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं , जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
Leave a comment