इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” एवं 15.59 ग्राम MD ड्रग्स (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 3 लाख रुपए) जप्त ।
आरोपीगण नशा बेचने एवं करने के है आदि ।
आदतन आरोपी के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध है कई अपराध।
शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
पहली कार्यवाही– क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदेहियो की तलाश व पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते जागेश्वर मंदिर के सामने पोलोग्राउंड पहुँचे तो, एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1). अजय बासिंदे उम्र 25 वर्ष निवासी अमर पैलेस, इंदौर का होना बताया।
आदतन आरोपी ड्रग्स सेवन करने का आदि होकर, स्वयं के नशे के लिए रुपयों की व्यवस्था हेतु शुरू किया अवैद्य मादक पदार्थ लोगो को अधिक दामों पर बेचने का कार्य, आरोपी के विरुद्ध चोरी एवं लड़ाई झगड़े आदि के 04 अपराध पहले से पंजीबद्ध है। आरोपी 7 वी तक पढ़ा लिखा है और चोइथराम सब्जी मंडी में काम करने के अलावा तस्करी करना कबूला है, जिसकी जांच की जा रही है।
आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए) एवं मोबाइल जप्त कर, उसके विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
दूसरी कार्यवाही– क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा RTO रोड न्यायता मुंडला शिवमन्दिर के पास से संदेही व्यक्ति को देखा जो पुलिस को देखकर घबरा गया , पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और नाम,पता पूछने पर अपना नाम (1). असीम खान उम्र 32 वर्ष निवासी मदीना नगर, इंदौर का होना बताया। संदिग्ध की तलाशी लेते उसके कब्जे से लगभग 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drugs जप्त कर, आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर पूछताछ करते साथी आरोपी (2). अहमद उर्फ राजा खान उम्र 26 वर्ष निवासी जावरा रतलाम को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी असीम से पूछताछ करते बताया कि 4 थी कक्षा तक पढ़ा लिखा है और Eicher गाडी किराए से चलवाने का कार्य करता है एवं ड्रग्स नशे करने का आदि है उक्त ड्रग्स आरोपी अहमद से खरीदने कबूला है।
आरोपी अहमद 6वी तक पढ़ा लिखा है और मंडी में हम्माली का कार्य करता है और md ड्रग्स का नशे करने का आदि होकर जल्दी पैसे कमाने की नियत से ड्रग्स बेचने का कार्य करना कबूला है, आदतन आरोपी पहले भी MD ड्रग्स तस्करी के प्रकरण में जा चुका है जेल। उक्त प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment