Policewala
Home Policewala क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर, आवेदकों को उनकी राशि सकुशल वापस करवाने में प्रभावी कार्यवाही…..
Policewalaसोशल मीडिया

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर, आवेदकों को उनकी राशि सकुशल वापस करवाने में प्रभावी कार्यवाही…..

इंदौर मध्य प्रदेश
वर्ष 2025 में क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों में अब तक, 02 करोड़ 73 लाख से अधिक रुपए सकुशल आवेदकों को करवाए है रिफंड।

सायबर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत् लाखों लोगों को सायबर अपराध से बचने के तरीके बताते हुए किया गया है जागरूक ।

इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ऑनलाइन ठगी की शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित cyber helpline, NCRP पोर्टल आदि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल द्वारा आवेदकों से फ्रॉड की सम्पूर्ण जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही कर आवेदकों के पैसे ठग से वापस कराने का कार्य निरंतर कर रही है।

क्राइम ब्रांच टीम द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों में वर्ष 2021 में 01 करोड़ 37 लाख रुपए आवेदकों को वापस कराए गए थे, जबकि पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद वर्ष 2022 में 03 करोड 92 लाख रुपए रिफंड कराए, वर्ष 2023 में यह रिफंड राशि 5 करोड़ रुपए एवं उक्त राशि बढ़कर वर्ष 2024 में 14 करोड़ 17 लाख रुपए आवेदकों के खाते में सकुशल वापस कराए गए थे।

👉 इसी अनुक्रम में वर्ष 2025 (जनवरी से अप्रैल माह) के शुरू के केवल 04 माह में आवेदकों के 02 करोड़ 73 लाख से अधिक राशि सकुशल वापस कराई गई एवं आवेदकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए साइबर पाठशाला जैसे अभियान के माध्यम से लाखों लोगों को जागरूक किया गया है और ये अभियान निरंतर जारी है।

आमजन को सूचित किया जाता है आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन की धोखा–धडी होने पर तत्काल क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445, 1930/NCRP पोर्टल, आदि माध्यमों से शिकायत करे। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

12 वीं की छात्रा का शव घर से 500 मी दूर मिला, शुक्रवार रात से थी लापता

धार, मध्यप्रदेश रिपोर्ट अजय लछेटा धार जिले के ग्राम कलाल्दा के फलिये...

नगरीय पुलिस इन्दौर पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर के मार्गदर्शन में हुआ साईबर पाठशाला का आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर सहित थाना प्रभारी भँवरकुआं...

12 वारंटियों को गिरफतार कर संबंधित न्यायालय पेश किया गया

बाराद्वारजिलासक्ती(छ.ग.) थाना बाराद्वार – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि...