इंदौर मध्य प्रदेश
“ZEE एक्सचेंज99” की वेबसाइट पर “SK22MINU” नाम की आईडी के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाला संचालक आरोपी, क्राइम ब्रांच कार्यवाही में गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से लाखो के हिसाब किताब कि सट्टा पर्ची ,02 मोबाइल फोन, 01एयरटेल कंपनी का मॉडेम, 01 एल ई डी टीवी बरामद।
आरोपी के द्वारा अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर ई सेक्टर में, मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा।
इंदौर – इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अन्नपूर्णा क्षेत्र के , सुदामा नगर ई सेक्टर स्थित घर में पहली मंजिल पर संजय पाटोदी के द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट मैच का अवैध रूप से सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त मकान में एक व्यक्ति को देखा जो मोबाइल के माध्यम से सिडनी सिक्सर vs सिडनी थंडर के हाई वोल्टेज मैच का सट्टा संचालित कर रहा था, जिसे टीम द्वारा पकड़ा व पूछताछ पर अपना नाम (1) संजय पाटोदी पिता सुखानंद पाटोदी निवासी ई सेक्टर सुदामा नगर, इंदौर का होना बताया।
आरोपी के कब्जे से लाखो के हिसाब किताब की सट्टा पर्ची ,02 मोबाइल फोन, 01एयरटेल कंपनी का मॉडेम, 01 एल ई डी टीवी बरामद कर थाना अन्नपूर्णा में आरोपी के विरुद्ध 66डी आईटी एक्ट एवं 3/4 गैंबलिंग एक्ट के तहत् अपराध क्रमांक 29/24 पंजीबद्ध करके विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट -अनिल भंडारी
Leave a comment