अंतरराष्ट्रीय ब्यूरो
लंदन (यूके)
दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों में से एलन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन, और मार्क जुकरबर्ग में से कोई सबसे पहले खरबपति बन सकता है।
एक रिसर्च डेटा के मुताबिक इनकी संपत्ति में 14 मिलियन डॉलर प्रति घंटे की दर से 464 अरब डॉलर (114 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है । रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अगर यदि ये शीर्ष पांच सबसे अमीर व्यक्ति प्रतिदिन 1 मिलियन डॉलर भी खर्च करें तो उन्हें अपना पूरा पैसा खत्म करने में 476 साल लगेंगे। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने वार्षिक बैठक में वार्षिक असमानता रिपोर्ट से यह संभावना जताई गई है कि गरीबी खत्म होने में दो शताब्दियों से भी अधिक समय लगेगा।
( राजीव खरे- अंतरराष्ट्रीय ब्यूरो)
Leave a comment