सतना मध्य प्रदेश
एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री महेंद्र सिंह चौहान CSP सतना के मार्गदर्शन पर मिली सफलता
घटना विवरण: दिनांक 30/07/23 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सतना नदी विसर्जन घाट तरफ जाने वाली पुरानी कच्ची रोड़ के किनारे एक स्लेटी रंग की XUV कार क्रमांक HR 26 CN 6019 में दो संदिग्ध लड़के बैठे हुये है कार के पीछे मादक पदार्थ कोरेक्स कफ सीरप लोड है सूचना तस्दीक मे हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी की गई जहाँ पर एक स्लेटी रंग की कार खड़ी दिखी उनमे बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भाग गया । कार में एक व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा गया पूँछताछ पर उसने अपना नाम अतुल सिंह निवासी हरदुआ थाना सेमरिया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम अंकित पाण्डेय निवासी ग्राम हरदुआ थाना सेमरिया का होना बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराकर XUV कार क्रमांक HR 26 CN 6019 की तलाशी पर 03 अदद सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों मिली जिनको खोलकर देखने पर खाखी रंग के कागज के 06 कार्टून मिले जिसके अंदर नशीली ओनरेक्स कप सिरफ मिली जिसमे प्रत्येक पाँच एमएल में codeine phosphate 10 MG Triprolidine hydrochloride i.p.1.25 mg लेख था जिनकी गिनती करने पर 06 कार्टूनो मे मिली नशीली ओनरेक्स कफ सिरफ की मे से 05 कार्टूनों मे 120 120 शीशियां तथा 01 कार्टून मे 90 शीशी कुल 06 कार्टूनों में जुमला 690 शीशी कुल कीमती 1,16,300 रुपये की पायी गयी जो 06 कार्टून नशीली कफ सिरप व अवैध परिवहन मे प्रयुक्त XUV कार क्रमांक HR26 CN6019 मौके से जव्त कर आरोपी अतुल सिंह को गिरफ्तार किया गया, आरोपी अतुल सिंह एवं अंकित पाण्डेय का कृत्य अपराध धारा 8/21, 22 NDPS ACT 5/13 म.प्र. ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध क्रमांक 1049/23 पंजीबद्ध कर आरोपी अतुल सिंह को पेश न्यायालय किया जाता है जबकि फरार आरोपी अंकित पाण्डेय की पता तलाश जारी है ।
पंजीबद्ध अपराध धारा:-अपराध क्रमांक 1049/2023 धारा 8/21, 22 NDPS एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट
नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-
अतुल सिंह पिता हरिहर सिंह पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ थाना सेमरिया जिला रीवा
नाम पता फरार आरोपी:-
अंकित पाण्डेय पिता मनोज पाण्डेय 24 वर्ष निवासी हरदुआ थाना सेमरिया जिला रीवा
जब्ती विवरण:-
(1). 06 खाकी रंग के कागज के कार्टून में 690 शीशी आँनरेक्स कफ सीरफ कीमती 1,16,300 रुपये
(2). XUV कार क्रमांक HR 26 CN 6019 कीमती 14,00,000/- रुपये
कुल कीमती मशरुका 15 लाख 16 हजार 03 सौ रुपये
सराहनीय भूमिका नशे के विरुद्ध उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि एपी तिवारी, राजकुमार मिश्रा, सउनि उमेश पाण्डेय राकेश अहिरवार, दिनेश नाहर, गरीबचन्द्र, प्र0आर0 सतेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, अंकित सिंह बघेल, सीताशरण व्दिवेदी, कमलाकर सिंह, वाजिद खान, आर. कृष्णरंजन सिंह, सतेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment