Policewala
Home Policewala कोलगवां पुलिस को मिली बडी सफलता, 01 वर्ष से फरार हत्या के प्रयास के ईनामी आरोपी गिरफ्तार
Policewala

कोलगवां पुलिस को मिली बडी सफलता, 01 वर्ष से फरार हत्या के प्रयास के ईनामी आरोपी गिरफ्तार

 

सतना मध्य प्रदेश

05 हजार रुपये का ईनाम उद्धोषित था आरोपी की गिरफ्तारी पर

आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन एवं शिवेश सिंह अपुअ सतना, महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

घटना विवरण दिनाँक 16/10/21 फरियादी पुनीत सिंह पिता रावेन्द्र सिंह 39 वर्ष नि. टीकर हाउस सिंहपुर रोड नागौद का रिपोर्ट किया कि दिनांक 15/10/2021 को यह अपने साथी सुनील सिंह पिता रामप्रताप सिंह निवासी बूढी थाना नागौद एवं नीरज सिंह पिता राघवराज सिंह निवासी नागौद थाना नागौद जिला सतना के साथ अपनी इनोवा गाडी से खाना खाने स्वराट होटल बस स्टैण्ड सतना आया था। रात करीब 09.30 बजे खाना खाकर ये लोग अपनी कार निकाल रहे थे तभी पीछे खडी कार मे बैठे चार पाँच लोगो से इसने बोला कि भाई साहब गाडी पीछे कर लीजिये मुझे गाडी निकालना है। तब उसी गाडी से अज्जू सोनी उतरकर आया बोला कि शराब पीने के लिये 1000/ रुपये दो तब गाडी हटायेंगे तब यह बोला कि मेरे पास पैसे नही है। तब तीन चार लोग डण्डा लाठी, चाकू/बका जैसा औजार लेकर अपनी गाडी से उतरकर आये और मां बहन की गाली देते हुये अज्जू सोनी एवं उसके साथीगण इसे लात मुक्का से मारपीट करने लगे हल्ला गोहार करने पर इसके साथी सुनील सिंह, नीरज सिंह आकर बीच बचाव किये तो उन्हे भी लाठी, डण्डा, चाकू/बका जैसे औजार से मारपीट किये । हल्ला गोहार पर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये, रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना मजरूब की चोंट गंभीर प्रकृति की होने से मामले मे धारा 307, 329 ताहि बढाई जाकर मामले सदर के आरोपी अजय उर्फ अज्जू सोनी पिता विजय प्रसाद सोनी उम्र 28 वर्ष नि जे.आर बिरला रोङ गली न 2 थाना कोलगवाँ जिला सतना को दिनाँक 23/11/21 को गिरफ्तार कर व आरोपी वरूण मिश्रा उर्फ छोटू पिता प्रदीप मिश्रा उम्र 31 वर्ष नि0 सिद्धार्थ नगर राजा आटा चक्की के पास थाना कोलगवां जिला सतना को दिनांक 26/05/2022 को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है जिसके विरूद्ध अभियोग पत्र क्र. 159/22 पेश न्यायालय किया गया है जबकि मामले के अन्य आरोपी धीरू सिंह तोमर , अतुल तिवारी , विनोद सिंह पटेल , आशू उर्फ अशोक यादव वक्त घटना से फरार थे जिनकी पता तलाश धारा 173(8) जा0फौ0 के तहत की जा रही थी दिनांक 05.06.23 को मुखबिर सूचना पर घेराबंदी करते हुये फरार ईनामी आरोपी धीरू सिंह तोमर को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया था अन्य फरार आरोपियों की तलाश दौरान आरोपी अतुल तिवारी को दिनाँक 12.09.23 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय कर जेल भेज दिया गया है । अन्य दो आरोपियों की पता तलाश जारी है ।

पंजीबद्ध अपराध क्रमांक व धारा
(1).अपराध क्रमांक 1276/21 धारा 294, 323, 327, 307, 506, 329, 325, 34 ताहि

आरोपी का विवरण अतुल तिवारी पिता रामाश्रय तिवारी 31 वर्ष निवासी गोलाहटा कोटर हाल- उतैली सतना सराहनीय भूमिकाफरार ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, सउनि मुकेश सिंह, प्रआर कमलाकर सिंह, रामानुज की सराहनीय भूमिका रही है ।

 

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...