सतना मध्य प्रदेश
आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन एवं शिवेश सिंह अपुअ सतना, महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण दिनांक 22/08/2023 को दौरान रात्रिगस्त सूचना मिली कि ट्रक क्र. UP 41 AT 7239 मे कुछ लोग अवैध रूप से मवेशियों को ठूंस ठूंसकर भरकर सिविल लाईन से रीवा रोड तरफ जा रहे हैं जिस पर उक्त ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक के कैबिन मे चालक के अलावा 03 व्यक्ति एवं ट्राली तरफ 02 व्यक्ति मिले जिनसे नाम पता पूछा गया तो ट्रक चालक ने अपना नाम आमिर निवासी प्रतापगढ (उ.प्र.), क्लीनर ने अपना नाम इमरान निवासी प्रतापगढ (उ.प्र.), कैबिन मे बैठे अन्य दो व्यक्तियों ने अपना नाम नबाब मोहम्मद निवासी मथुरा (उ.प्र.), भूरा निवासी मथुरा (उ.प्र.) का होना तथा पीछे ट्राली मे बैठे दो व्यक्तियों ने अपना नाम शरीफ खान एवं वसीर उस्मानी निवासी मथुरा (उ.प्र.) का होना बताये । जो ट्रक की तिरपाल के खुलवाकर अंदर देखा गया तो ट्रक के अंदर 10 नग मुर्रा दुधारू भैंसे, 03 नग साहीबाल दुधारू गाय तथा 07 नग भैंसों के बच्चे एवं 01 नग गाय का बच्चा इस प्रकार उक्त ट्रक मे कुल 21 नग मवेशी ठूंस ठूंसकर क्रूरतापूर्वक लदे (भरे) हुए पाये गये । उपरोक्त 06 व्यक्तियों का उक्त कृत्य पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि. 1960 की धारा 11(1)(क), 11(1)(घ) के तहत दण्डनीय पाये जाने से ट्रक क्र. UP 41 AT 7239 कीमती करीब 10,00,000/- रुपये (दस लाख रुपये) तथा 21 नग मवेशी कीमती करीबन 5,00,000/- रुपये (पाँच लाख रुपये) जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
1. आमिर पिता मजीद अहमद 22 वर्ष निवासी ग्राम कुर्रा थाना कंधई जिला प्रतापगढ (उ.प्र.)
2. इमरान पिता मजीद अहमद 20 वर्ष निवासी ग्राम कुर्रा थाना कंधई जिला प्रतापगढ (उ.प्र.)
3. नबाब मोहम्मद पिता सुबराती खान 52 वर्ष निवासी ग्राम योन्नी थाना बलदेव जिला मथुरा (उ.प्र.)
4. भूरा पिता अमीर बक्श 50 वर्ष निवासी ग्राम राजागढी थाना सुरीर जिला मथुरा (उ.प्र.)
5. शरीफ खान पिता अमीर खान 35 वर्ष निवासी योन्नी थाना बलदेव जिला मथुरा
6. वसीर पिता अकाली उस्मानी 52 वर्ष दोनो निवासी ग्राम योन्नी थाना बलदेव जिला मथुरा (उ.प्र.)
सराहनीय भूमिका उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि पवनराज, ए पी तिवारी, सउनि अम्बरीष दिवेदी, प्रआर रामानुज शर्मा, भागीरथ मीणा, सीताशरण दिवेदी, राजेश भारती, आर. धर्मेन्द्र गुर्जर, की सराहनीय भूमिका रही है ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment